Twitter पर वापसी से पहले कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम को बताया Dumb, वाहियात App कहकर निकाली भड़ास

बॉलीवुड की बेबाक हेरोइन कही जाने वाली कंगना रनौत आपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है. कंगना रनौत अपने विवादित बयानों के चलते माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से बैन हो चुकी हैं. एक्ट्रेस के अकाउंट को 2021 में हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद से उन्होनें इंस्टा पर पोस्ट करना शुरू कर दिया था. इस बार कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से पंगा ले लिया है. ट्विटर से बैन होने वाली एक्ट्रेस ने फोटो ऐप को वाहियात कहते हुए उसका मजाक उड़ाया है. आईये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

इंस्टा पर लिखा ये

जानकारी के मुताबिक, कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘डम्ब इंस्टाग्राम सिर्फ तस्वीरों के बारे में है, हम अपने मन की बात लिखते हैं तो वो एक ही दिन में गायब हो जाती है, जैसे कि हर कोई एक अस्थिर, घटिया-सा इंसान है. ऐसा इंसान जो देखना ही नहीं चाहता है कि उसने पहले क्या लिखा था क्योंकि वो अपनी ही बात पर विश्वास नहीं करता है. ऐसे में, वो लिखा हुआ टेक्स्ट गायब हो जाए, यही बेहतर है. लेकिन उन लोगों का क्या, जो हर उस बात को मानते हैं जिसे वो लिखते हैं. हम ऐसे लोग है जो अपनी बातों को उन लोगों के लिए डॉक्यूमेंट करना चाहते हैं जो हमें सुनते हैं, जो हमारी बातों से एक अच्छे कॉन्वर्सेशन की शुरुआत करते हैं. ये वो मिनी ब्लॉग्स हैं जिन्हें किसी खास विषय के विकास के लिए यूज किया जा सकता है.’

ट्विटर पर वापसी कर सकती हैं कंगना

गौरतलब है कि, कंगना रनौत को ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से मई, 2021 में सोशल नेटवर्किंग साइट से बैन कर दिया गया था, या यूं कहें कि कंगना के ट्विटर अकाउंट को पर्मानेन्ट्ली बैन कर दिया गया था. एलन मस्क ने जबसे ट्विटर का टेकओवर किया है, खबरें आ रही हैं कि जल्द कंगना भी इस साइट पर वापसी कर सकती हैं. हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )