थलाइवी’ का फर्स्ट लुक Video रिलीज़, लोग बोले- मेकअप करना भूल गईं कंगना!

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री की बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रहीं हैं. यह फिल्म राजनेता जयललिता के जीवन पर आधारित है. कंगना जब भी कोई फिल्म करतीं हैं तो उसके किरदार को वह बहुत ही जबरदस्त तरीके से निभाने में सक्षम दिखती हैं. किसी भी किरदार को निभाने के लिए कंगना शिद्दत से काम करती हैं चाहे वो मामला लुक्स का हो या फिर मेहनत करने का कंगना किसी भी मामले में पीछे नहीं हटती हैं. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है कंगना लुक्स को नहीं बल्कि अपने काम को महत्त्व देती नजर आ रहीं हैं. इसमें कंगना के लुक्स को बिलकुल भी पसंद नहीं किया जा रहा है. जयललिता जैसा दिखने के लिए कंगना को प्रोस्‍थेटिक मेकअप के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी. अब फिल्म का पहला पहला वीडियो भी सामने आ चुका है.


फिल्म के फर्स्ट लुक में इस बार एक नया फॉर्मेट देखने को मिल सकता है. इसके फर्स्ट लुक को पहले पोस्टर के रूप में लांच किया गया था फिर अब वीडियो फॉर्मेट भी रिलीज़ कर दिया गया है. जैसे ही इसका वीडियो रिलीज़ हुआ तभी से कंगना को हर किसी ने अपने आड़े ले लिया है. इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे लोगों को कंगना का यह लुक कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया है. बता दें, यह फिल्म अगले साल 26 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.


आप भी देखिए यह वीडियो-



Image result for thalaivi poster

Image result for thalaivi poster

इन ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए अब कंगना की बड़ी बहन और उनकी प्रवक्ता रंगोली चंदेल ने अब उन ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है, जो कगंना के लुक को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. रंगोली ने ट्वीट करते हुए कहा, “अगर किसी के पास आंखें हैं तो वह प्रोस्थेटिक के शानदार काम को देख सकता है, बाकी समोसा गैंग यहां हैं, जो दिन को रात और रात को दिन कहते हैं, वे महत्वहीन हैं.”


Also Read: क्या हुआ जब अपनी क्रश आलिया भट्ट की तरह दिखने लगे यूट्यूबर भुवन बाम, मजेदार मीम्स हुए वायरल


Also Read: मिया खलीफा ने शेयर की व्हाइट बिकिनी हॉट फोटो, फैंस बोले- Stunning


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )