कन्नौज (Kannauj) में उन्नाव सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा कि ‘इतिहास गवाह है, जब भी हिंदू समाज बंटा है, अत्याचार बढ़ा है। यदि हम एक रहेंगे, तो सुरक्षित रहेंगे।’ वह ग्राम महुआ नगला में एक त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने आए थे। साक्षी महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे “बंटेंगे तो कटेंगे” को बेहद सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि समाज की एकता ही सुरक्षा की गारंटी है।
झांसी अग्निकांड पर दुख व्यक्त
झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए एसएनसीयू अग्निकांड पर साक्षी महाराज ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 10 नवजात बच्चों की मौत बेहद हृदयविदारक है। सरकार हर पहलू की जांच करा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर साक्षी महाराज ने विश्वास जताया कि हरियाणा की तरह भाजपा इन राज्यों में भी इतिहास रचते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपचुनावों में भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।
पीएम मोदी की लोकप्रियता का उल्लेख
सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी छवि ने भारत को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष मोदी को रोकने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि “सनातन धर्म मजबूत हो रहा है।”
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल
पत्रकार वार्ता से पहले साक्षी महाराज ने दिवंगत पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की चाची के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, विधायक अर्चना पांडे, कैलाश राजपूत, डीबाई विधायक चंद्रपाल लोधी, एटा विधायक विपिन वर्मा डेविड और भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।