उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) जिले में थूक लगाकर मसाज (Massage With Spit) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब उसके सैलून को ढहा दिया गया है। नगर पंचायत की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और 15-20 मिनट में ही सैलून को जमींदोज कर दिया। प्रशासन का दावा है कि युसूफ खान ने अवैध अतिक्रमण (Salon of Yusuf Khan) करके दुकान बनवाई थी। आरोपी मूक-बधिर है।
हिंदू जागरण मंच ने दर्ज कराई थी एफआईआर
बुधवार शाम को प्रशासन की टीम छिबरामऊ चौराहे पर यूसुफ की दुकान ढहाने गई थी। लेकिन भीड़ की वजह से कार्रवाई नहीं की। गुरुवार सुबह 7 बजे नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी शिवेंद्र कुमार चौधरी, CO सदर कपूर कुमार मौके पर पहुंचे। यूसुफ खान के सैलून को बुलडोजर से ढहा दिया।
मानसिक बिमारी हैं..?
कन्नौज जिले से एक बार फिर थूक से चेहरे की मसाज का विडियो वायरल. इससे पहले भी अनेकों इस प्रकार के वीडियो वायरल हैं.
सैलून संचालक की हरकत देख मन का सवाल मसाज पार्लर के कर्मचारियों पर आंखों को बंद कर कैसे विश्वास करें! हलांकि वायरल वीडियो में लोकेशन कनौज के… pic.twitter.com/lbb3fkk6BL— Tushar Rai (@tusharcrai) August 7, 2024
मामला कन्नौज के छिबरामऊ स्थित तालग्राम नगर का है। यहां युसूफ का रॉयल नाम से सैलून है। उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें वह थूक से मसाज करते दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष अंशु तिवारी ने FIR दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपी को 8 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
Also Read: Ayodhya Gangrape: आरोपी सपा नेता मोईद खान का होगा ‘डीएनए टेस्ट’, पुलिस ने शुरू की तैयारी
पुलिस ने बताया कि वीडियो में एक युवक कुर्सी पर बैठा हुआ है। यूसुफ ने उसके फेस पर क्रीम लगा रखी है। यूसुफ बार-बार थूक को हाथ में लेकर युवक के चेहरे पर लगा रहा है। फेशियल पूरा होने के बाद यूसुफ फोन के सामने आकर थंब भी दिखाता है। फिर वीडियो बंद कर देता है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया- मामले की जांच की जा रही है। वहीं सैलून के पास के लोगों ने बताया, यूसुफ 5-6 साल से यहां पर सैलून चला रहा था।
कन्नौज में थूक से मसाज करने वाले युसूफ के सैलून पर चला बुलडोजर pic.twitter.com/jh4sU1doNw
— Priya singh (@priyarajputlive) August 8, 2024
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी शिवेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि यूसुफ ने बिना नगर पंचायत से परमिशन लिए हुए अवैध तरीके से सैलून को बनाया था। मामला सामने आने के बाद इसकी जांच की गई। इसके बाद आज उसके सैलून को बुलडोजर से गिरा दिया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते )