कन्नौज कांड की जांच आग बढ़ने के साथ ही कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। पीड़िता की मां ने दावा किया था उनकी ननद यानी पीड़िता की बुआ उनपर केस रफा-दफा करने का दबाव डाल रही है और पीड़िता का मेडिकल न कराने की बात कह रही है। वहीं, इन सबके बीच नाबालिग पीड़िता की मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) के खिलाफ मामले में बलात्कार की धाराएं बढ़ा दी हैं। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान में भी बलात्कार की बात कही है। वहीं, अब पुलिस आरोपी नवाब सिंह यादव का डीएनए टेस्ट (DNA Test) कराएगी।
बुआ की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
दरअसल, पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह यादव का डीएनए टेस्ट कराने के लिए बुधवार को कोर्ट में अर्जी दी थी। वहीं, कोर्ट ने आरोपी के डीएनए टेस्ट की अनुमति दे दी है। मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सीएमओ को डीएनए सैंपल के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया गया है। इससे अब 16 अगस्त को जिला जेल अनौगी पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम डीएनए टेस्ट के लिए आरोपी का सैंपल लेगी। इसके अलावा आरोपित की जमानत अर्जी पर 16 अगस्त को अदालत में सुनवाई भी होगी।
दूसरी तरफ पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती पीड़िता की बुआ की गिरफ्तारी है। पुलिस ने एफआईआर में नाम जोड़ मंगलवार को बुआ को आरोपित बना दिया था। बुआ की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी है। पुलिस ने पीड़ित किशोरी को परिजनों को सौंप दिया है। पीड़ित के पिता अपनी बहन की शर्मनाक करतूत से सदमे में हैं। पीड़िता के पिता के मुताबिक बहन से भी ज्यादा भरोसेमंद कौन हो सकता है। इसके बावजूद उसकी बहन ने उसे कभी न भूलने वाला गम दे दिया। वह उसे गांव के लिए लेकर निकली, लेकिन तीन से चार दिन तक इधर-उधर टहलती रही।
उन्होंने कहा कि रविवार की रात लखनऊ के रास्ते कन्नौज पहुंची और घर न जाकर पूर्व प्रमुख नवाब सिंह से मिलने उसके कॉलेज पहुंच गई। यहां उसकी बेटी के साथ कभी न भूलने वाला हादसा पेश आया। किशोरी तो अपने साथ हुई घटना से सदमे में है ही, उसके माता-पिता भी अपनी मासूम सी गुड़िया के साथ हुए धोखे से आहत हैं।
Also Read: कुशीनगर: नाबालिग दलित लड़की का धर्मांतरण, जबरन संबंध बनाकर किया प्रेग्नेंट, आरोपी मौलाना गिरफ्तार
बता दें कि 11 अगस्त की रात पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता नवाब सिंह यादव ने अपने चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय डिग्री कॉलेज में 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म किया था। पीड़िता अपनी बुआ के साथ कॉलेज पहुंची थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके से नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनकर हालत में गिरफ्तार किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )