कन्नौज केस: मेडिकल जांच में नाबालिग से रेप की पुष्टि, नवाब सिंह यादव के खिलाफ बढ़ाई गई धाराएं, बुआ पर भी कसेगा शिकंजा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) जनपद में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) से जुड़े मामले में नाबालिग पीड़िता की मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में बलात्कार की धाराएं बढ़ा दी हैं। वहीं, इससे पहले पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में भी रेप की बात कही थी। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस बुआ पर भी शिकंजा कस सकती है।

पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष भी कही बलात्कार की बात

कन्नौज एसपी आमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता की उसके माता-पिता की सहमति से मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उससे बलात्कार की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि लड़की ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान में भी बलात्कार की बात कही है। आनंद ने कहा कि बलात्कार की पुष्टि के साथ ही आरोपी के खिलाफ अपराध की संबंधित धाराओं के तहत आरोप जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त आरोपों के साथ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Also Read: कुशीनगर: नाबालिग दलित लड़की का धर्मांतरण, जबरन संबंध बनाकर किया प्रेग्नेंट, आरोपी मौलाना गिरफ्तार

डिंपल यादव का करीबी बताया जा रहा आरोपी

वहीं, मामला सामने आने के बाद ही यूपी की सियासत गर्मा गई है। भाजपा का कहना है कि आरोपी नवाब सिंह यादव समाजवादी पार्टी का कोई छुटभैया नेता नहीं है। समाजवादी पार्टी से ब्लॉक प्रमुख रहा है और डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि रहा है। उधर, समाजवादी पार्टी ने नवाब सिंह यादव से दूरी बना ली है।

सपा जिला अध्यक्ष कलीम खान ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि नवाब सिंह सपा का प्रारंभिक सदस्य या सक्रिय सदस्य नहीं है। पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए उसे सपा का सदस्य बताया जा रहा है। सपा की तरफ से कहा जा रहा है कि आरोपी नवाब सिंह यादव को पांच साल पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )