अखिलेश यादव ने ओम बिरला को दी बधाई, बोले- विपक्ष की तरह ही सत्ता पक्ष पर भी रहे आपका अंकुश

समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को ओम बिरला (Om Birla) के नए लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। इस दौरान ओम बिरला को बधाई देते हुए अखिलेश यादव इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह गए। उन्होंने कहा कि आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में बैठे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि किसी भी जन प्रतिनिधि की आवाज को दबाया नहीं जाएगा और न ही निष्कास जैसी कार्रवाई दोबारा होगी। आपका विपक्ष पर अंकुश तो रहता ही है, लेकिन यह सत्ता पक्ष पर भी रहे।

हर सदस्य व पार्टी को देंगे बराबर का मौका

सपा प्रमुख ने कहा कि मैं अपने सभी सहयोगियों की ओर से आपको बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। आप जिस पद पर हैं, उससे गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। हमारा मनाना है कि ये बिना किसी भेदभाव के जारी रहेगा और लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आप हर सदस्य और पार्टी को बराबर का मौका और सम्मान देंगे।

कन्नौज सांसद ने कहा कि सदन आपके इशारों पर चलना चाहिए न कि इससे उलट। हम आपके सभी उचित निर्णयों के साथ खड़े हैं। मुझे आशा है कि आप विपक्ष का भी उतना ही सम्मान करेंगे, जितना सत्ता पक्ष का करते हैं और उन्हें अपना पक्ष रखने देंगे।

Also Read: आपस में मिले हुए हैं सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों संविधान बचाने का कर रहे हैं नाटक: मायावती

वहीं, सदन में स्पीकर की कुर्सी को लेकर अखिलेश यादव चुटकी लेते भी दिखे। उन्होंने कहा कि मैं इस सदन में पहली बार आया हूं। मुझे लगा हमारे स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची होगी, क्योंकि मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं, मैं किससे कहूं कि यह कुर्सी और ऊंची हो जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)