उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) जिले में महिला का धर्मांतरण (Conversion) कराकर उससे निकाह करने और सौतेली बेटी को बेचने का प्रयास करने वाले आरोपी सलमान (Accused Salman) को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारी है। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, जिसके बाद पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में वह गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपी सलमान सौतेली बेटियों की हत्या करने की फिराक में उनके ननिहाल जा रहा था।
आरोपी सलमान के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
मिली जानकारी के अनुसार, ठठिया थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पांच दिन पहले विवाहित बहन और कानपुर के कल्याणपुर के दयानंद विहार 975 एलआइजी ब्लाक निवासी सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। ग्रामीण के मुताबिक बहन की शादी करीब 20 वर्ष पूर्व कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में की थी। उसकी 13 वर्षीय व 17 वर्षीय दो बेटियां भी है।
सलमान ने भांजियों को बेचने का किया प्रयास
बहनोई की मौत हो जाने के बाद बहन का धर्मांतरण करा कर सलमान ने निकाह कर लिया। छह दिन पहले सलमान ने भांजियों का सौदा मुस्लिम युवक से कर दिया। भनक लगने पर दोनों बेटियां छह जून को कानपुर से भागकर ननिहाल ठठिया आ गईं। दोनों ने सलमान पर दुष्कर्म करने के आरोप भी लगाए थे।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शनिवार को महिला को पकड़कर जेल भेज दिया था। वहीं, शनिवार की ही देर रात करीब 11 बजे पुलिस ने इत्र पार्क के पास संदिग्ध कार को देखा। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसमें सवार युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली आरोपी के दाहिने पैर में जा लगी और वह गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।
आरोपी सलमान ने स्वीकार किया है कि वह सौतेली बेटियों की हत्या करने जा रहा था। मामले में एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि आठ जून को आरोपित पर दुष्कर्म, पॉक्सो, मंतातरण व बेटियों का सौदा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपित के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। मामले की जांच कर आरोपित पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































