कानपुर: छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था ACP मोहसिन खान, साइबर सेल ने रिकवर की पुरानी चैट

आईआईटी की पीएचडी छात्रा द्वारा पूर्व एसीपी मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan) पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप में एक नया खुलासा हुआ है। साइबर सेल ने छात्रा और मोहसिन खान के बीच की पुरानी चैट्स को रिकवर (Chat Recover) कर एसआईटी को सौंप दिया है। इन चैट्स में केवल मोहसिन खान की ओर से अश्लील संदेश पाए गए हैं, जबकि छात्रा ने कभी कोई अश्लील जवाब नहीं दिया।

साक्ष्यों से बढ़ी मुश्किलें

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये चैट्स कई हिस्सों में मिली हैं, जो आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत बन सकती हैं। इन साक्ष्यों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मामले की विवेचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Also Read: लखनऊ: दीवार में छेद कर बैंक में घुसे बदमाश, 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की डकैती, मुठभेड़ में गोली लगने से एक घायल

छात्रा ने उठाए कार्रवाई में देरी पर सवाल

छात्रा ने एसआईटी द्वारा बयान दर्ज करने के बावजूद आरोपी पर कोई ठोस कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई है। उसने आरोप लगाया कि अधिकारी केवल जांच की बात कर रहे हैं, लेकिन अब तक आरोपी एसीपी पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है।

हाईकोर्ट ने दी गिरफ्तारी पर रोक

19 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए एसआईटी को मामले की जांच करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति अरविंद सिंह सांगवान और अजहर हुसैन इदरीसी की खंडपीठ ने कहा कि मामले की विवेचना पूरी होने तक गिरफ्तारी नहीं होगी।

Also Read: पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, पंजाब की पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड बम, भारी मात्रा में हथियार बरामद

क्या है पूरा मामला?

12 दिसंबर को आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने कल्याणपुर थाने में एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि 3 दिसंबर 2023 को मोहसिन पहली बार एक कार्यक्रम में छात्रा से मिले। इसके बाद जून 2024 में उन्होंने छात्रा से संपर्क किया और आईआईटी कानपुर में पीएचडी प्रवेश में मदद मांगी। छात्रा ने उन्हें मदद दी, जिसके बाद दोनों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हो गए। इसी दौरान मोहसिन ने अपनी पत्नी को तलाक देकर छात्रा से शादी करने का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए।

एसीपी ने खारिज किए आरोप

एसीपी मोहसिन खान ने इस मामले में एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की। उनके वकीलों का कहना है कि छात्रा को यह जानकारी थी कि मोहसिन शादीशुदा हैं, फिर भी उसने अपनी मर्जी से संबंध बनाए।

Also Read: ऑफिस में महिला से गैंगरेप, करोड़ों की जमीन हड़पी…बदायूं से BJP विधायक हरीश शाक्य पर गंभीर आरोप

अधिकारियों की कार्रवाई और जांच जारी

मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी इस पर तेजी से काम कर रही है। पुलिस और महिला अधिकारी पीड़िता को न्याय का भरोसा दिला रहे हैं। अब पुलिस नए सबूतों और साइबर साक्ष्यों के आधार पर मामले की आगे की जांच में जुटी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )