कानपुर: CAA विरोधी दंगों के आरोपी रहे 3 मौलानाओं के धर्मांतरण गिरोह से जुड़े मिले तार, फंडिंग के संकेत, जांच में जुटी ATS

धर्मांतरण (Conversion) गिरोह के चंगुल में फंसे कानपुर के आदित्य गुप्ता उर्फ अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) से पूछताछ के बाद मामले में तीन धर्म गुरुओं (Three Muslim clerics) की भूमिका भी संदिग्ध हो गई है। ये तीनों धर्म गुरू सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन में दंगा भड़काने के आरोपी रहे हैं। वर्तमान समय में तीनों जमानत पर बाहर हैं। इनमें से एक धर्मांतरण के आरोपी मौलाना मोहम्मद उमर गौतम के संपर्क में था। यह उस कई बाहर अपने साथ हलीम मुस्लिम कॉलेज भी लेकर गया था। यूपी एटीएस इन तीनों धर्म गुरुओं के 8 महीने की जन्म कुंडली निकालने में लगी है।


एजेंसी इनके डाटा के जरिए यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस तरह का शातिर दिमाग और फंडिंग आखिकार उन्हें मिल कहां से रहा था? तीनों पर सीएए-एनआरसी के विरोध में फंडिंग इकट्ठा करने का आरोप था। यह तथ्य भी सामने आए थे कि इन्होंने लोगों को कानून के बारे में गलत जानकारी देकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया था।


Also Read: कानपुर: सातवीं के छात्र को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था इस्लामिक ट्रेनर बन चुका आदित्य उर्फ अब्दुल, ATS की जांच में बड़ा खुलासा


इससे कानपुर में दंगे हो गए थे। तब भी सुरक्षा एजेंसियों ने फंडिंग का सोर्स पता लगाने की कोशिश की थी। इसमें उन्हें कुछ अकाउंट्स के बारे में जानकारी भी मिली थी, लेकिन वह फर्जी आईडी पर खोले गए थे। इससे उन खातों को किसने खुलवाया था, इसका पता नहीं चल सका था। फिलहाल, तीनों धर्मगुरुओं का आठ माह का डाटा खोजा जा रहा है।


Also Read: धर्मांतरण के खेल में इंडोनेशिया के कट्टरपंथी संगठन IDF और FPI का भी हाथ, अब्दुल कादिर बन चुके आदित्य गुप्ता ने किया चौंकाने वाला खुलासा


इसमें इनकी कॉल डीटेल रिपोर्ट के अलावा सोशल मीडिया पर इनकी गतिविधियों को देखा जा रहा है। साथ ही इनके बैंक खातों की जानकारी भी एजेंसी द्वारा जुटाई जा रही है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया और सीडीआर के जरिए यह पता किया जा रहा है कि तीनों किसके किसके सम्पर्क में थे और क्या कर रहे थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )