कानपुर में बांग्लादेशी डॉ. रिजवान समेत 4 गिरफ्तार, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, सपा MLA इरफान ने लेटर पैड पर लिखकर बताया था ‘भारतीय’

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में रविवार को पकड़े गए बांग्लादेशी डॉ. रिजवान (Bangladeshi Dr. Rizwan) और उसके परिवार का पाकिस्तानी कनेक्शन (Pakistani Connection) सामने आया है। रिजवान के फर्जी पासपोर्ट पर तीन बार पाकिस्तान जाने के सबूत मिले हैं। इसके साथ ही उसके पास से बरामद लैपटॉप में भारत-पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध डॉक्यूमेंट्स मिले हैं।

रिजवान और पूरे परिवार के पास फर्जी डॉक्यूमेंट्स

इस मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रिजवान के पाकिस्तानी जासूस होने का शक है। एटीएस, एनआईए और मिलिटी इंटेलिजेंस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को डॉ. रिजवान से जुड़े हुए इनपुट दिए है। पूरे मामले की जांच सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू कर दी है।

Also Read: कानपुर देहात की हिंदू किशोरी को लेकर नेपाल भाग रहा था वसीउल्लाह शफी खान, SSB जवानों ने धर दबोचा

उन्होंने बताया कि शहर के पॉश इलाके आर्य नगर के इंपीरियल रेजीडेंसी में बांग्लादेशी डॉ. रिजवान परिवार समेत रहते थे। पुलिस को कुछ इनपुट मिले। इसके बाद जांच की गई तो सामने आया कि डॉ. रिजवान ही नहीं, उनकी पत्नी हिना, ससुर खालिद, बेटी रुखसार और 17 साल का नाबालिग बेटा भी उनके साथ हैं। सभी के पास फर्जी डॉक्यूमेंट्स हैं।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेश से कानपुर में छिपकर रहने वाला डॉ. रिजवान जाली दस्तावेज बनवाकर भारत में 2016 से रह रहा है। उनके ससुर खालिद माजिद और उनकी बेटी हिना के पास भारतीय नागरिकता है। मगर इन सभी ने जाली दस्तावेजों से पहले बांग्लादेश से पासपोर्ट बनवाया है।

Also Read: अमरोहा: भाई दानिश ने पकड़े पैर, फिर शौहर अनवर ने घोंट दिया रुखसार का गला, चंद मिनटों में दोबारा ‘सेक्स’ से किया था इंकार

इसके बाद कानपुर में रहने के दौरान ससुर खालिद ने दामाद रिजवान, बेटी हिना और नाती के लिए अपने पते पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे मूलगंज मैदा मार्केट वाले घर के पते पर आधार कार्ड, पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज बनवाया। इन सभी के पास कानपुर और बांग्लादेश दोनों ही देशों के पहचान पत्र और पासपोर्ट मिले हैं।

3 बार पाकिस्तान गया था डॉ. रिजवान

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 3 बार डॉ. रिजवान पाकिस्तान गया है। उसने परिवार के साथ चोरी-छिपे बांग्लादेश और भारत में कई बार यात्रा की। इसके साथ ही, फर्जी पासपोर्ट की मदद से थाईलैंड और नेपाल भी गया। उसके पासपोर्ट की जांच से इस बात की पुष्टि हुई है। उसके पास से बरामद लैपटॉप में भारत और पाकिस्तान से जुड़े कई अहम डॉक्यूमेंट की फाइल मिली है। पुलिस को आशंका है कि यह पाकिस्तानी जासूस भी हो सकता है।

सपा विधायक ने लेटर पैड पर रिजवान को बताया भारतीय

पुलिस ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी और पार्षद मन्नू रहमान ने आधार कार्ड बनवाने, पासपोर्ट, फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट समेत अन्य जाली दस्तावेज बनवाने में हर बार अपने लेटर पैड पर लिखकर दिया कि डॉ. रिजवान और उनका परिवार भारतीय है। वह मूल रूप से भारत के ही रहने वाले हैं। अब पुलिस डॉ. रिजवान और सपा विधायक इरफान के कनेक्शन की जांच कर रही है। जांच में आरोप सही पाए गए तो विधायक का नाम भी एफआईआर में बढ़ाया जाएगा।

Also Read: मुरादाबाद में छात्रा ने छोड़ा स्कूल, आते-जाते साथियों संग छेड़छाड़ करता था रिहान, विरोध पर तेजाब फेंकने की धमकी, घर में घुसकर परिजनों को पीटा

फॉरेंसिक टीम ने जांच के दौरान बरामद इरफान सोलंकी और पार्षद मन्नू रहमान के पत्र को कब्जे में लिया है। दोनों के हैंडराइटिंग और सिग्नेचर मिलान के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। अगर जांच में हैंडराइटिंग और सिग्नेचर का मिलान सही हुआ तो एफआईआर में विधायक और पार्षद का भी नाम बढ़ना तय है। दोनों की मदद से ही बांग्लादेशी नागरिक भारत में छिपकर रहता था। इतना ही नहीं विधायक और पार्षद की मदद से कूटरचित दस्तावेजों से आधार कार्ड और पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज भी बनवाए।

साल 2019 में सपा विधायक इरफान सोलंकी और सपा पार्षद मन्नू रहमान ने रिजवान के भारतीय होने का और स्थानीय पते का प्रमाण पत्र दिया। इसमें लिखा था कि वह इंपीरियल रेजीडेंस आर्यनगर कानपुर उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं।

इन पांच आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

जिन पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, उनमें 53 वर्षीय रिजवान मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी खुलना बांग्लादेश, 79 वर्षीय खालिद माजिद पुत्र अब्दुल माजिद, 45 वर्षीय हिना खालिद पत्नी रिजवान मोहम्मद, 21 वर्षीय रुखसार रिजवान पुत्री रिजवान मोहम्मद, 17 वर्षीय किशोर पुत्र रिजवान मोहम्मद शामिल हैं। इनके पास से 14.56 लाख रुपए, 1001 डॉलर, हार, चेन, झुमकी, ब्रजबाला, नथुनी, अंगूठी, 2 लॉकेट, पीली धातू के टुकड़े व अन्य आभूषण के साथ ही जाली दस्तावेजों से बनवाए गए 13 पासपोर्ट और 5 आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )