‘ऑफिस आए हो तो 5000 दे दो, बाहर मिलते तो 10 हजार लेता’…कानपुर में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर लेखपाल निलंबित

कानपुर (Kanpur) में चौबेपुर की बिल्हौर तहसील (Bilhaur Tehsil) में तैनात एक लेखपाल (Lekhpal) का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले में एसडीएम ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी गई है। उन्होंने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

वायरल वीडियो में लेखपाल रुपए लेते हुए भी नजर आ रहा है। मामले में रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। बिल्हौर तहसील में तैनात लेखपाल के रिश्वत लेने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामला सोमवार का बताया जा रहा है। लेखपाल की पहचान देवेंद्र के रूप में हुई है। उसके पास चौधरीपुर का चार्ज है।

वायरल वीडियो में हुई बातचीत में लेखपाल बारासत करने के नाम पर दस हजार देने की बात करता है। वह कह रहा है कि तुम ऑफिस में आए हो, तो 5,000 दे दो। बाहर मिलते तो 10,000 लेता। इसके बाद में वो पैसे लेता दिख रहा है। वहीं, जब इसका वीडियो एसडीएम रामानुज प्रसाद के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश तहसीलदार लक्ष्मी नारायण वाजपेई को दिए हैं।

Also Read: फर्रुखाबाद : तीन शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार, लाखों रुपए के कीमती जेवरात और हथियार बरामद

उन्होंने बताया कि रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो संज्ञान में आते ही लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। वहीं, आरोपी लेखपाल देवेंद्र का कहना है कि उसने रिश्वत नहीं ली। जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाया है। उससे उसका पुराना लेन-देन चलता रहता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )