कानपुर: BJP कार्यकर्ता होने की मुस्लिम महिला को मिल रही सजा, शौहर ने घर से निकाला, दूसरे निकाह की तैयारी, PM-CM से मदद की गुहार

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जनपद में बीजेपी नेत्री और अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सोफिया अहमद (BJP Leader Sofia Ahmad) ने अपने शौहर शारिक अराफात पर दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही सोफिया अहमद ने यूपी पुलिस से शौहर का दूसरा निकाह रोकने की अपील की है।

बीजेपी से जुड़ा होना ससुराल वालों को नहीं आ रहा रास

सोफिया अहमद के शौहर शारिक आराफात समाजवादी पार्टी से चार बार विधायक रहीं गजाला लारी के भाई हैं। मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली सोफिया अहमद ने शारिक और उनकी बहन गजाला से अपनी जान को खतरा बताते हुए मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से जुड़ा होना ससुराल वालों को रास नहीं आ रहा है।

सोफिया ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते शौहर शारिक ने पहले तो उन्हें बिना तलाक दिए घर से निकाल दिया और अब दूसरा निकाह करने की तैयारी में है। वहीं, पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, सोफिया और शारिक का निकाह जून 2015 में हुआ था। इसके बाद 2016 में उनके बीच रिश्ते खराब हो गए।

पुलिस कमिश्नर से निकाह रोकने की अपील

आरोप है कि अगस्त 2016 में शौहर शारिक ने एक तलाक देकर सोफिया को एक साल के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। इसके बाद सोफिया स्वरूप नगर की एक फ्लैट में रहने लगी। ससुराल वालों से प्रताड़ित सोफिया ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। हालांकि, समय बीतने के साथ सुलह समझौता हो गया और वह साल 2019-2021 के बीच ससुराल आने-जाने लगी।

Also Read: UP: मुलायम सिंह को पदम विभूषण देने पर पर्यटन मंत्री ने उठाए सवाल, बोले- रामभक्तों पर जिसने गोलियां चलवाईं, उसे मिला सम्मान

सोफिया का आरोप है कि उन पर ससुराल पक्ष की तरफ से भाजपा छोड़ने का लगातार दबाव बनाया जाता रहा है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब उन्हें पता चला है कि शौहर दूसरा निकाह करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद सोफिया ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से निकाह रोकने की अपील की है। पुलिस कमिश्नर जोगदंड ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सोफिया ने बताया था जान का खतरा

इससे पहले 24 जनवरी 2023 को सोफिया ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में सोफिया ने सपा विधायक गजाला लारी और उनके परिवार से जान का खतरा बताया था। वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं पूर्व अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रही हूं। मैं भाजपा से जुड़ी हूं और यह मेरे पति को पसंद नहीं है। मुझ पर पार्टी छोड़ने का दबाव डाला जा रहा है। सोफिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )