उत्तर प्रदेश में कानपुर (Kanpur) में गैंगरेप की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता से इंस्पेक्टर ने पूछताछ के दौरान अश्लीलता करने और अभ्रद टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने चकेरी थाना (Chakeri Police Station) प्रभारी अमित तोमर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि जब वह गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराने पहुंची तो थाना प्रभारी उससे अश्लीलता करने पर उतर आए। ऐसे में पीड़िता ने एसीपी छावनी से मुलाकात कर पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। लेकिन थाना प्रभारी ने एसीपी छावनी का आदेश भी नहीं माना। अब इस मामले में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने जांच के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के घर के पास बच्चों को ट्यूशन पढा़ने के लिए आने वाला एक युवक 14 जून को उन्हें किडनैप कर उन्नाव ले गया। वहां आरोपी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर सात दिनों तक महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि जब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की तो आरोपियों ने पुलिस से साठगांठ करके उसपर दबाव डलवाया कि अगर उसने आरोप लगाए तो उससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। इसके बाद पीड़िता से जबरन अपने पक्ष में बयान दर्ज करवा लिए।
इसके बाद पीड़िता शिकायत लेकर एसीपी छावनी के पास पहुंची तो उन्होंने मुकदमा दर्ज करने का आदेश देते हुए थाना प्रभारी अमित तोमर के पास भेजा। जब वह थाना प्रभारी से मिली और पूरा घटनाक्रम बताया तो इंस्पेक्टर ने उनसे दुष्कर्म कैसे हुआ, इसे डिटेल में बताने को कहा। इसके अलावा अश्लील तरीके से कई कमेंट किए। पीड़िता ने बताया कि 17 तारीख को उन्होंने चकेरी थाने में एक शिकायत दी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही और उल्टा मेरे ऊपर ही आरोप लगाने लगे।
पीड़िता ने कहा कि जब एसीपी साहब ने मुझे चकेरी थाने भेजा तो मैं इंस्पेक्टर अमित तोमर से जाकर मिली। पीड़िता का आरोप है कि इंस्पेक्टर अमित तोमर ने मुझसे बहुत उल्टे-सीधे सवाल किए। इंस्पेक्टर अमित तोमर ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ तुम्हारे साथ। इसपर मैंने कहा कि मेरे साथ रेप हुआ है तो उन्होंने पूछा कि किस तरह से रेप हुआ है, रूम में ले जाकर क्या किया तुम्हारे साथ? कैसे क्या किया हमको पूरा बताओ। ऐसे में पीड़िता ने इंस्पेक्टर से कहा कि आप कैसे सवाल पूछ रहे हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि तुमने शिकायत की है तो किस आधार पर की है?
पीड़िता ने कहा कि आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसपर इंस्पेक्टर अमित तोमर ने कहा कि जब मजे ले रही थी तब याद नहीं आया तुम्हें, वीडियो वायरल करेगा, अब जो आई हो…तुम्हें डर नहीं है कि अब वीडियो वायरल कर देगा वो। पीड़िता ने बताया कि आरोपी के माता-पिता ने उसके पास आकर मुंह बंद करने के लिए 5 लाख रुपए दे रहे थे। मामले में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का कहना है कि महिला द्वारा इंस्पेक्टर पर लगाए आरोप गंभीर हैं। मामले में जांच के आदेश दिए हैं। आरोप सच निकले तो कार्रवाई होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )