कानपुर सीएमओ विवाद: 30 घंटे बाद हटे डॉ. हरिदत्त नेमी, बोले– अब राहत सिर्फ कोर्ट से ही मिलेगी, डॉ. उदयनाथ ने संभाला कार्यभार

कानपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) पद को लेकर जारी विवाद आखिरकार गुरुवार शाम खत्म हो गया। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद 30 घंटे 20 मिनट की खींचतान के बाद डॉ. हरिदत्त नेमी को सीएमओ की कुर्सी से हटा दिया गया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शाम 4:20 बजे डॉ. उदयनाथ ने सीएमओ कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया।

डॉ. उदयनाथ ने संभाली कमान

गुरुवार शाम डॉ. उदयनाथ के सीएमओ चैंबर में बैठते ही कार्यालय में दो दिनों से बनी असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई। इससे पहले बुधवार सुबह 9:30 बजे हाईकोर्ट से निलंबन स्थगनादेश मिलने के बाद डॉ. नेमी ने दोबारा सीएमओ चैंबर में आकर कामकाज संभाल लिया था। उसके बाद से कार्यालय दो हिस्सों में बंट गया था — चैंबर के बाहर नेम प्लेट पर डॉ. नेमी का नाम था, जबकि अंदरुनी सूची में डॉ. उदयनाथ का उल्लेख किया गया।

Also Read: कानपुर में CMO की कुर्सी पर घमासान, असमंजस में कर्मचारी, डॉ. नेमी बोले- मेरे पास कोर्ट का ऑर्डर, उदयनाथ ने कहा- मुझे शासन ने भेजा है

डॉ. नेमी ने कुर्सी पर बैठ फाइलों पर किए दस्तखत

इस दौरान डॉ. नेमी ने न केवल सीएमओ की कुर्सी पर बैठकर फाइलों पर दस्तखत किए, बल्कि कार्यालय में आने वालों से मुलाकात भी की और उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। दूसरी ओर, डॉ. उदयनाथ स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण में लगे रहे और सीएमओ का सरकारी वाहन उनके पास रहा।

गुरुवार शाम चार बजे एडीएम सिटी, एसीपी और पुलिस बल के साथ डॉ. उदयनाथ कार्यालय पहुंचे। सीएमओ कार्यालय के गेट की चैनल बंद कर दी गई और मीडियाकर्मियों को बाहर कर दिया गया। करीब आधे घंटे बाद डॉ. नेमी कार्यालय से बाहर आए।

Also Read: DM vs CMO: आखिरकार सस्पेंड हो गए कानपुर सीएमओ हरिदत्त तिवारी, अब डॉ. उदय नाथ को मिली जिम्मेदारी

डॉ. नेमी बोले – शासन का पत्र नहीं, राहत अब कोर्ट से ही

कार्यालय छोड़ने के बाद डॉ. नेमी ने मीडिया से कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि भले ही हाईकोर्ट का स्थगन आदेश है, लेकिन शासन की ओर से कोई स्पष्ट निर्देश या पत्र नहीं है। ऐसे में उन्हें पहले शासन का पत्र लाना होगा। डॉ. नेमी ने कहा कि अब उन्हें राहत सिर्फ कोर्ट से ही मिल सकती है। इसके बाद वे अपने सरकारी आवास लौट गए।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.