उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक सिपाही को ही चोरी करते पकड़े (constable caught stealing) जाने का मामला सामने आया है। यहां की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अरुण कुमार यादव को पुलिसकर्मियों ने थाने में खड़ी गाड़ियों की बैट्री चुराते रंगेहाथ पकड़ लिया और इसकी सूचना आलाधिकारियों को दे दी। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के सामने कुछ भी बताने में पहले तो आरोपी ने आनाकानी की लेकिन बाद में अपना जुर्म कबूल कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि सिपाही अरुण कुमार यादव को मंगलवारी की रात फजलगंज थाना परिसर में खड़ी लग्जरी गाड़ी की बैट्री निकालते हुए थाने में ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। मामले की जानकारी पाकर आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जब सिपाही से पूछताछ की जाने लगी तो पहले तो उसने आनाकानी की, लेकिन एसपी पश्चिम अपर्णा गुप्ता की सख्ती दिखाई तो आरोपी ने पूरा सच बता दिया।
आरोपी सिपाही ने बताया कि उसने अबतक 100 से ज्यादा कारों की बैट्री चुराकर बेच चुका है। यही नहीं, उसने उन दुकानदारों के नाम और पते भी पुलिस को बताए हैं, जिन्हें वह पिछले काफी समय से चोरी की बैट्री बेच रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी सिपाही अरुण कुमार यादव इटावा जिले का रहने वाला है कानपुर पुलिस लाइन में तैनात है। थाने में खड़े वाहनों से बैट्री चुराने के आरोपी में एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने उसे निलंबित कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
वहीं, एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने बताया कि अरुण यादव पुलिस लाइन में तैनात था और पिछले काफी समय से लग्जरी गाड़ियों की बेट्रियों की चोरी कर रहा था और दुकानदारों को भेज देता था। मंगलवार की रात लगभग 2:00 बजे बैट्री चुराते हुए फजलगंज थाना परिसर में वह रंगे हाथों पकड़ा गया। उसकी सफारी कार से चार बैट्रियां बरामद हुई हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )