कानपुर (Kanpur) में एक सिपाही (Constable) ने पेट्रोल पंप पर लूट (Loot on Petrol Pump) की वारदात को अंजाम दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 5-6 लोग पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसकर मैनेजर और सेल्समैन को पीट रहे हैं। इसके बाद सिपाही 3-4 लोगों के साथी उसी कमरे में आता है। वह टॉर्च से कैश खोजने लगताा है और फिर 50 हजार रुपए लेकर जाने लगता है। इस दौरान लोगों के विरोध पर वह साथियों संग बाइक छोड़कर फरार हो जाता है।
डीसीपी ने आरोपी सिपाही को किया निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते शनिवार की है, जिसका वीडियो सोमवार यानी आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
जानकारी के अनुसार, पनकी के पितुहरी में रीना पेट्रोल पंप है। इसके मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की रात पनकी थाने की इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में तैनात सिपाही अवनीश कुमार ने अपने साथियों के साथ पंप पर हमला बोल दिया। इसके बाद सेल्समैन राजेश कुमार और कर्मचारी आयुष को जमकर लाठी-डंडों से पीटा।
कानपुर कमिश्नरेट के सिपाहियों का एक और कारनामा आया सामने। पनकी थाने में तैनात सिपाही अवनीश कुमार ने अपने साथियों के साथ पनकी के पेट्रोल पंप में की मारपीट और लूट।@dgpup @kanpurnagarpol @ pic.twitter.com/vt8L9UpqnT
— Abhishek Mishra (@abhishek_livee) January 15, 2023
उन्होंने बताया कि इसके बाद सिपाही अवनीश कुमार ने ऑफिस की एक-एक अलमारी को खोलकर चेक किया और फिर 50 हजार रुपए कैश लूट लिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पेट्राल पंप संचालक का आरोप है कि थाना प्रभारी विक्रम सिंह से मामले की शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
डीसीपी बोले- दर्ज की जा रही एफआईआर
इसके बाद उन्होंने एसीपी और डीसीपी से मामले की शिकायत की, जिसके बाद थाना प्रभारी ने जांच शुरू की। साथ ही अफसरों के आदेश पर एफआईआर दर्ज की। मामले में डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाही के साथियों की शिनाख्त के लिए पनकी थाने की पुलिस जांच कर रही है। पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र कुमार की तहरीर पर कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार और उसके चार-पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, लूट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )