कानपुर: प्रेम प्रसंग में हुई थी सिपाही की हत्या, खुलासा करने वाली पुलिस टीम को मिला 50 हजार का ईनाम

हाल ही में कानपुर के बिल्हौर थाने में हुई सिपाही की हत्या मामले में पुलिस ने मामले का पूरा खुलासा कर दिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करके साथ पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल करने वाला हथियार भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने हत्या की बात भी कबूली. उनके पास से सिपाही का मोबाइल भी बरामद किया गया। एसपी आउटर ने राजफाश करने वाली टीम को 50 हजार के इनाम की घोषणा की है.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के पोस्ट पाढ़म गांव दयापुर में रहने वाले देश दीपक (30) उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात थे. देश दीपक 2019 से कानपुर आउटर के बिल्हौर थाने में तैनात थे. सिपाही ने थाने से चंद कदमों की दूरी पर ब्रम्हनगर कस्बे में किराए के कमरे में रहता था. ड्यूटी खत्म होने के बाद बुधवार शाम दीपक अपने रूम में आ गया था.

बीते गुरूवार सुबह देश दीपक का फोन स्वीच ऑफ जा रहा था. थाने से कुछ सिपाही देश दीपक के कमरे में पहुंचे तो, उन्होने देखा कि बाहर से कमरे में ताला लगा हुआ है. इसपर उन्हे शक हुआ, तो अदंर झांक कर देखा कि पंखा चल रहा था, और सिपाही का रक्तरजिंत शव बेड पर पड़ा हुआ था. उसकी इसी साल 22 अप्रैल को शादी हुई थी

इस हत्या से महकमे में हड़कंप मच गया था. सिपाही की हत्या के बाद एडीजी जोन भानु भास्कर ने सर्विलांस समेत छह टीमें लगाई थीं. सर्विलांस की मदद से सिपाही के कई युवतियों से प्रेम संबंधों का पता चला था. इनमें सीवान निवासी युवती की लोकेशन घटना के दिन शहर में ही मिली.

खुलासा करने वाली टीम को मिला 50 हजार का इनाम

कानपुर पुलिस ने बिहार के सीवान बड़वाखुर्द निवासी लालसा कुमारी उर्फ लल्ली व बिहार, सारण मसरख दक्षिण टोला निवासी उसके भतीजे अभिषेक कुमार साहनी को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने कड़ाई ये पूछताछ की तो दोनों ने हत्या कबूली. उनके पास से सिपाही का मोबाइल भी बरामद किया गया. एसपी आउटर ने राजफाश करने वाली टीम को 50 हजार के इनाम की घोषणा की है. क्योंकि महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया था.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )