कानपुर देहात: कस्टोडियल डेथ मामले में निलंबित 11 पुलिसकर्मियों ADG ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश, बोले- सभी को भेजेंगे जेल

यूपी के कानपुर जिले में व्यापारी की कस्टोडियल डेथ मामले में अब पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय है। दरअसल, जिले में युवक की कस्टोडियल डेथ के बाद जिले की एसपी ने 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। पर अब मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआइटी) कर रही है। मामले में एडीजी का कहना है कि सभी निलंबित 11 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी करके जेल भेजा जाएगा। आरोपित पुलिसकर्मियों की धर पकड़ के लिए तीन पुलिस टीमों को लगाया गया है। इसके लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

इस मामले में होनी है गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात के शिवली थाने में पुलिस की पिटाई से मृतक बलवंत सिंह (27) के शव का पोस्टमॉर्टम परिजनों की मांग पर कानपुर देहात की जगह कानपुर नगर में मंगलवार रात को कराया गया। वीडियोग्राफी के साथ 3 डॉक्टर्स के पैनल ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। शव को देखकर पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी सोच में पड़ गए। शरीर पर इतने चोट के निशान थे कि गिनना मुश्किल हो गया। शरीर पर बस 26 गंभीर चोटों को ही गिना गया। पिटाई से पूरा शरीर नीला पड़ गया था।

आरोप है कि परिवार के लोग शिवली थाने पहुंचे तो SOG टीम लीडर प्रशांत गौतम, उसके साथी महेश गुप्ता, मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय, थानाध्यक्ष शिवली राजेश कुमार सिंह, रनिया थानाध्यक्ष शिवप्रकाश सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी लाठी-डंडे और पट्‌टे से पीट रहे थे। इन 11 सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिवली थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि मामले में अभी तक कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है।

एडीजी ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एडीजी भानु भास्कर ने निलंबित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। फरार चल रहे पुलिसकर्मियों की धर पकड़ के लिए तीन पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जो संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

पिटाई से पुलिस अभिरक्षा में व्यापारी बलवंत की मौत के बाद एडीजी भानु भास्कर ने सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को मानवाधिकार का पाठ पढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा इस तरह की घटनाओं से पुलिस की साख खराब होती है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को मानवाधिकार आयोग नियमों का पाठ पठाया जाएगा। वहीं अभी थानों में मुख्यद्वार, थाना प्रभारी कक्ष, मुंशियाने में ही सीसी कैमरे लगे हैं। एडीजी ने सभी थानों में सीसी कैमरों का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Also Read : BJP सांसद देवेंद्र सिंह भोले का कानपुर देहात SP पर गंभीर आरोप, बोले- इनके निर्देश पर हुई कस्टोडियल डेथ, भ्रष्टाचार को देती हैं संरक्षण

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )