कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं। इस दौरान गोद में बच्चा लेकर भाग रहे एक युवक को इंस्पेक्टर के बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक गोद में रो रहे बच्चे का हवाला देकर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन इंस्पेक्टर को उसपर तरस नहीं आया। फजीहत होने के बाद मामले में एक्शन लिया गया है और पिटाई करने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की काफी आलोचना हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की गाड़ी खड़ी है और उसी के पास खड़े एक शख्स को बुरी तरह पीटा जा रहा है। इंस्पेक्टर शख्स को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से मार रहा है। युवक गोद में अपने बच्चे को लिए हुए है। वह बार-बार पुलिस से कह रहा है कि बच्चे को लग जाएगी सर।
बच्ची को लाठी से बचाने के लिए शख्स भागने लगता है तो पुलिस उसका पीछा करती है और दूसरे पुलिसकर्मी उसकी गोद से बच्चा छीनने लगते हैं। इतन में वह कहता है कि मेरा बच्चा है, इसकी मां भी नहीं है। पिता को पिटता देख बच्चा भी चीख-चीखकर रोहने लगता है। घटना गुरुवार दोपहर को अकबरपुर के जिला अस्पताल के बाहर की है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बच्चे को गोद में लिए एक शख्स पर अकबरपुर कोतवाल वीके मिश्रा जमकर लाठी बरसाते हुए नजर आ रहे हैं… सीनियर ऑफिसर ने तत्काल एक्शन लिया और इन साहब को सस्पेंड कर दिया @myogiadityanath #HumanRightsDay pic.twitter.com/7obE0HRpmf
— Ankur Annu Srivastava (@SriAnkurKumar) December 10, 2021
मामले की जांच एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर को दी गई थी। एडीजी जोन कानपुर ने इंस्पेक्टर अकबरपुर विनोद मिश्रा को निलंबित कर दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )