Kanpur CMO Controversy: कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) के पद पर हुए हालिया बदलावों ने स्वास्थ्य विभाग में हलचल मचा दी है। नवनियुक्त CMO डॉ. उदयनाथ (CMO Udaynath) को सिर्फ 27 दिनों के भीतर वापस श्रावस्ती (Shravasti) भेजा जा रहा है। बुधवार को शासन की ओर से जारी पत्र में उन्हें तत्काल प्रभाव से पूर्व तैनाती स्थल श्रावस्ती में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। यह कदम कानूनी अड़चनों के चलते उठाया गया है।

पूर्व CMO का वायरल ऑडियो बना विवाद की जड़
यह पूरा मामला उस समय चर्चा में आया जब पूर्व CMO डॉ. हरिदत्त नेमी (CMO Haridatt Nemi) का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ। इस घटना के बाद उनके और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के बीच विवाद गहराने लगा। मामला शासन तक पहुंचने पर सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉ. नेमी को निलंबित कर दिया और उन्हें लखनऊ कार्यालय से अटैच कर दिया गया।
कोर्ट से मिली राहत, पलट गया फैसला
निलंबन के बाद डॉ. नेमी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उन्होंने अपने निलंबन आदेश पर स्टे प्राप्त कर लिया। यही नहीं, उन्होंने कानपुर में तैनात किए गए नए CMO डॉ. उदयनाथ की नियुक्ति को भी अदालत में चुनौती दी। कोर्ट से स्टे मिलने के बाद सरकार को मजबूरी में डॉ. उदयनाथ को हटाकर श्रावस्ती वापस भेजना पड़ा।
शासन के निर्देशों का पालन करेंगे: डॉ. उदयनाथ
विवाद के बीच डॉ. उदयनाथ ने पूरी स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह शासन के हर निर्देश का पालन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल जनता की सेवा करना है, और वे जहां भी तैनात किए जाएंगे, वहां अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। स्वास्थ्य विभाग में इस घटनाक्रम के बाद एक बार फिर से स्थायित्व को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।


















































