कानपुर: अजमेर शरीफ से लौटने के बाद नमाज पढ़ने लगा था धर्मेंद्र, फिर पत्नी व बच्चों पर बनाने लगा धर्मांतरण का दबाव

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में पत्नी और बच्चे पर धर्म परिवर्तन का दबाव (Pressure for Conversion) बनाने वाले केशवपुरम निवासी फर्नीचर कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि वह धर्मांतरण के लिए पत्नी और बच्चे से अक्सर मारपीट करता था। महिला के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ धर्मांतरण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में कल्याणपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवक का शांतिभंग की आशंका में चालान किया है।

धर्मांतरण की बात नहीं मारने पर की मारपीट

सूत्रों ने बताया कि रावतुपर में रहने वाले अधिवक्ता गिरीश चंद श्रीवास्तव ने अपनी बेटी स्मिता की शादी हिंदू रिति-रिवाज के साथ 2015 में केशवपुरम निवासी फर्नीचर कारीगर धर्मेंद्र श्रीवास्तव के साथ की थी। दोनों के एक बेटा भी है। स्मिता ने बताया कि पति धर्मेंद्र के व्यवहार में दो साल से बदलाव नजर आने लगा। उसने हरे कपड़े में लिपटी हुई धार्मिक पुस्तक को अलमारी में रखते हुए धर्मांतरण की इच्छा जताई।

Also Read: मेरठ: स्कूटी चेकिंग के विरोध में भीड़ बुला लाया महबूब, फिर चौकी में जमकर की तोड़फोड़, पथराव कर दारोगा और सिपाही को किया घायल

इसके बाद बीती 12 जनवरी को धर्मेंद्र ने पत्नी स्मिता व बच्चे पर भी जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाया। विरोध करने पर धर्मेंद्र मौके से भाग निकला। आरोप है कि शनिवार को दोबारा धर्मेंद्र घर पहुंचा और फिर से धर्मांतरण के लिए पत्नी और बच्चे से मारपीट करने लगा। इस दौरान धर्मेंद्र ने तकिया से मुंह दबाकर पत्नी को जान से मारने का प्रयास भी किया।

Also Read: बागपत: संप्रदाय विशेष के 2 युवकों ने किशोरी से की छेड़छाड़, विरोध पर दी जान से मारने की धमकी

अजमेर शरीफ जाने के बाद रखने लगा था रोजा

वहीं, स्मिता की मकान मालकिन ने घटना की जानकारी उसके मायकेवालों को दे दी। पत्नी के अनुसार, 2 साल पहले धर्मेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ अजमेर शरीफ गया था। कुछ दिनों बाद वह नमाज अदा करने के साथ रोजा भी रखने लगा था। मामले में कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मामले में पति पत्नी के बीच आपसी विवाद की बात भी सामने आ रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )