अगर आपने हॉलीवुड की फिल्म हैरी पॉटर देखी है तो उसमें एक गायब कर देने वाले शॉल भी जरूर देखी होगी, जिसे ओढ़कर हैरी पॉटर लोगों के सामने अदृश्य हो जाता था। कुछ ऐसा ही मटेरियल कानपुर की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विशेषज्ञों ने रिसर्च के दौरान इजात किया है।
आईआईटी के वैज्ञानिकों ने बजाया विश्व में डंका
सूत्रों के मुताबिक, आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की शोध के बाद युद्ध के मैदान में सैनिकों के लिए राम बाण साबित होने वाली तकनीक ईजाद कर पूरे विश्व मे डंका बजा दिया। यही नहीं, अमेरिका और रूस अभी इस शोध में हमारे देश से कोसों दूर है।
Also Read : जब राहुल गाँधी दे रहे थे भाषण तो वहीं मंच बैठे उनके नेता सुनने के बजाय कहीं और ध्यान लगाये रहे
सूत्रों कहना है कि हीट रेडिएशन को रोकने में सक्षम मेटा मैटेरियल्स से खास तरह के कपड़े और ऐसी वस्तुएं तैयार की गई हैं, जिन्हें पहनने के बाद रात में आर्मी के जवानों की मौजूदगी किसी भी रडार सेंसर और किसी भी उपकरण के पकड़ में नहीं आएगी। जिसका इस्तेमाल कर आर्मी के जवान दुश्मनों की आंखों के सामने ही सर्जिकल स्ट्राइक कर डालेगी और दुश्मनों को जवानों की मौजूदगी का पता तक नहीं चल पाएगा।
Also Read: Google Map पर लिख दिया- ‘मंदिर यहीं बनेगा’, शिकायत के बाद गूगल ने हटाया
डीआरडीओ कर रहा टेस्टिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, इन कपड़ों को पहनने के बाद कोई भी किसी भी प्रकार का आरएफ सेंसर, ग्राउंड रडार, एडवांस बैटल फील्ड रडार और इंफ्रारेड कैमरों को बड़ी आसानी से चकमा दे पाएगा।
Also Read: अब केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह का दावा- आर्य थे बजरंग बली, रामायण में हैं प्रमाण
बताया जा रहा है कि अभी अंधेरे में व्यक्ति या वस्तुएं हीट रेडिएशन यानी शरीर के तापमान के सहारे पकड़ में आती हैं। ऐसे में आईआईटी कानपुर के इस रिसर्च पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) टेस्टिंग कर रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )