कानपुर (Kanpur) के आनंदपुरी स्थित इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) द्वारा टैक्स चोरी की आशंका पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग को कई आलमारियों में नोट भरे मिले हैं, जिन्हें छामेपारी करने वाली टीम पूरी रात गिनती रही। इनकम टैक्स को अब तक करीब 160 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति की जानकारी मिली है। छापेमारी में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है, नोटों की गिनती लगातार चल रही है।
जानकारी के अनुसार, सुबह से लोडर में बक्सों को भरकर लाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, अब तक करीब 50 बक्से यहां लाए जा चुके हैं। इसके अलावा नोट गिनने की एक मशीन सुबह भी लाई गई। बताया जा रहा है कि यह मशीन कल्याणपुर स्थित स्टेट बैंक से लाई गई है। घर के अंदर गलियारे में पीएसी के जवान तैनात हैं और घर के मुख्य द्वार को अंदर से बंद करा हुआ है।
आनंदपुरी में रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर के बाहर सुरक्षा घेरा बढ़ाने के लिए एक बटालियन पीएसी तैनात कर दी गई है। सुबह से पीएसी की टीम घर के आगे तैनात है। जिस गली में इत्र कारोबारी का घर है उस गली से पूरे क्षेत्र के लोग निकलने से बच रहे हैं।
छापे मारी के बाद आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक विजयानंद भारतीय पीयूष जैन के घर पहुंच गए हैं। वह अब तक मिले पैसौं और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। इससे पहले टीम अपने साथ घर से दो लोगों को अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों पीयूष जैन के बेटे हैं। कल रात से ही यूपी और मुंबई के 6 ठिकानों पर ये कार्रवाई की गई है।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन की कंपनी ने पिछले महीने समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था। खुद अखिलेश यादव ने सपा दफ्तर में ये इत्र लॉन्च किया था। पीयूष जैन के घर के अंदर अलमारी में बंडल बनाकर नोट रखे गए थे। इनकम टैक्स की टीम ने पीयूष जैन के बिजनेस से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की ये कार्रवाई कानपुर, कन्नौज और मुंबई के 6 ठिकानों पर की गई।
Also Read: असदुद्दीन ओवैसी ने UP Police को खुलेआम धमकाया, बोले- योगी के मठ चले जाने के बाद तुझे कौन बचाने आएगा
कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन का समाजवादी पार्टी से खास कनेक्शन है। उनकी कंपनी ने पिछले महीने समाजवादी इत्र को बनाया था जिसकी बकायदा अखिलेश यादव ने 9 नवंबर को लॉन्चिंग की थी। पीयूष जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी पम्मी जैन के करीबी भी हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )