कानपुर (Kanpur) के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) में अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। यहां एक सिरफिरा आशिक एमबीबीएस की छात्रा से एकतरफा प्यार कर बैठा वो युवक इस कदर प्यार में पागल हुआ कि हॉस्टल से छात्रा का पीछा करना शुरू कर दिया और रोजाना नाम बदलकर ओपीडी में इलाज कराने जाने लगा। ओपीडी में वह जूनियर डॉक्टर छात्रा को घूरता और अश्लील इशारे करने लगता। एक महीने तक यह सब देखकर तंग हो गई छात्रा ने अपने सहपाठी जूनियर डॉक्टरों को जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने शोहदे तौहीद अली (Tauheed Ali) को पकड़कर पीटने के बाद स्वरूप नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
हॉस्टल से अस्पताल तक पीछा करता था शोहदा
जानकारी के अनुसार, जाजमऊ केडीए कॉलोनी निवासी तौहीद अली जीएसवीएम मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा का हॉस्टल से अस्पताल और कॉलेज आते-जाते पीछा करता था। यही नहीं, आरोपी ओपीडी में बैठकर छात्रा को घूरता और इशारे करता था। यह सिलसिला एक महीने तक चलता रहा। कई बार तो छात्रा ने तौहीद अली की हरकतों को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन उसकी हरकतें बंद न होने पर उसने सहपाठियों और अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक से शिकायत की।
#कानपुर में कल तौहीद अली पकड़ा गया। पिछले एक महीने से कानपुर मेडिकल कालेज की छात्रा का पीछा कर रहा था। शिकार की तलाश करना और उसे जाल में फंसाने का एक अभियान, पूरे देश में मजहबियों द्वारा चलाया जा रहा है।वि pic.twitter.com/lcn9rejdoI
— Akash Savita (@AkashSa57363793) November 20, 2022
सिरफिरे तौहीद अली की जमकर हुई पिटाई
इस बीच शनिवार की सुबह सिरफिरे तौहीद अली ने फिर मेडिकल छात्रा का पीछा किया और ओपीडी पहुंच गया, जहां छात्रा के सहपाठियों ने उसे घेरकर दबोच लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
रोजाना नए नाम से पर्चे बनवाता था आरोपी
आरोपी तौहीद रोजाना ओपीडी में अलग-अलग नाम से पर्चे बनवाकर आता था। पर्चे इसलिए बनवाता था, ताकि छात्र कोई शिकायत करे तो वह यह दावा कर सके कि उसे बीमारी है और इलाज के लिए आया है। पकड़े जाने के बाद तलाशी में उसके पास से अलग-अलग नाम के पर्चे बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह मेडिकल छात्रा से प्यार करता है। शनिवार को भी वह तौहिद लाल के नाम से पर्चा बनवाया था और आंख में समस्या बता रहा था।
हालांकि, सीसीटीवी कैमरों से पहले ही इसकी पहचान कर ली गई थी। यही वजह है कि उसके आते ही उसे फौरन दबोच लिया गया। इंस्पेक्टर स्वरूपनगर ने बताया कि आरोपित के बारे में और जांच पड़ताल की जा रही है। छात्रा की तहरीर पर स्वरूप नगर पुलिस ने छेड़खानी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर शोहदे को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )