समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) से विवाद में महिला का घर जलाने के मामले में कानपुर की जाजमऊ पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटे वाला (History Sheeter Israel Ate Wala), क्रिकेटर व जेल भेजी गई सपा नेत्री की पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि इन तीनों ने महिला का घर जलाने में अहम भूमिका निभाई है।
वहीं, इसी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को जेल भेजा गया है। दरअसल, जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी सपा विधायक इरफान सोलंकी के पड़ोस में रहने वाली महिला बेबी नाज से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था। प्लॉट पर बने बेबी नाज के घर में 6 नवंबर की रात को आग लग गई थी।
इसके बाद पीड़ित महिला बेबी नाज ने सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत अन्य पर घर फूंकने का आरोप लगाया था। इस मामले में जाजमऊ थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज करके जांच कर रही है।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने रविवार को बताया कि इरफान की शह पर बजरिया थाने का हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटे वाला, इरफान की मदद में जेल भेजी गई सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता शौकत पहलवान और मो. शरीफ ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर घर को फूंका था। तीनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया। हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटे वाले की आग लगाने में अहम भूमिका रही। जबकि अन्य ने साजिश में सहयोग किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )