कानपुर: हिस्ट्रीशीटर को भगाने में शामिल था सिपाही का बेटा, कमिश्नर ने कांस्टेबल से खाली कराया सरकारी आवास

हाल ही में कुछ लोगों ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा कर भागा दिया था। जिसके बाद अब अब कानपुर पुलिस कमिश्नर ने मामले में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। हिस्ट्रीशीटर को भगाने में शामिल कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसी में एक सिपाही का बेटा भी शामिल है। कमिश्नर ने ये बात सामने आते ही सिपाही से सरकारी आवास खाली करा लिया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि विभाग में किसी तरह की गंदगी को वो बर्दाश्त नहीं करेंगे।


हिस्ट्रीशीटर को भगाने के मामले में सिपाही का बेटा गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश मनोज सिंह निवासी सर्वोदय हॉस्पिटल के सामने बर्रा-8, कानपुर नगर की गिरफ्तारी पर 25,000 का इनाम घोषित था। थाना नौबस्ता की पुलिस टीम ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है। बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया के जन्मदिन की पार्टी में आए मनोज सिंह को भगाने वाले 12 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है।


जिनमें से रणधीर सिंह तोमर को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही शुक्रवार की सुबह पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर बीजेपी के बर्खास्त नेता नारायण सिंह भदौरिया के साथ-साथ रॉकी यादव और गोपाल शरण चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया। रॉकी यादव के पिता मनोज यादव ट्रैफिक पुलिस में सिपाही हैं। उनका पूरा परिवार सरकारी आवास में रहता है।


कमिश्नर ने दिए ये आदेश

हिस्ट्रीशीटर को फरार करने के मामले में गिरफ्तारी के बाद ही रॉकी की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने तत्काल उसके पिता के सरकारी आवास को खाली कराने के निर्देश दिये। देर शाम परिवार मकान खाली कर चला गया। सीपी ने कहा कि विभाग से जुड़ा अगर कोई आपराधिक घटना या भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया गया तो उस पर किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। इसके साथ ही कमिश्नर ने ये बात भी साफ कर दी कि अभी और गंदगी साफ करनी है। अपराध या भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होंगी। 


Also Read: सीतापुर: SHO साहब का गजब कारनामा, अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने में लगा रहे महिला सिपाहियों की ड्यूटी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )