कानपुर: CAA हिंसा में भी शामिल था हयात जफर, पुलिस ने खोली फाइल, क्लीन चिट देने वालों पर लटकी तलवार

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. दरअसल, जिले में जब सीएए कानून के खिलाफ दंगा हुआ था उसमें भी हयात शामिल था. जिसके बाद हयात जफर हाशमी पर नरमी बरतकर उसको क्लीनचिट क्यों दी गई थी. अब कानपुर पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की भी फाइल खोल दी है. खबरों की माने तो क्लीनचिट देने वाले पुलिसकर्मियों की भी जांच कराई जा रही है. जांच में देखा जाएगा कि आखिर किस आधार पर हयात को क्लीनचिट दी गई थी. इसके बाद पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरना तय है.

सीएए हिंसा में भी था शामिल

जानकारी के मुताबिक, कानपुर में हुए सीएए हिंसा में हयात को एक केस में आरोपी बनाया गया था. मगर, चार्जशीट में उसका नाम शामिल नहीं था. उसका नाम विवेचना के दौरान निकाल दिया गया था, जबकि फेसबुक पर उसके तमाम वीडियो ऐसे पोस्ट किए गए थे, जिसमें वह लोगों को भड़काता हुआ सुनाई दे रहा था. भीड़ जुटाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. एक तरह से वहां भी वह पर्दे के पीछे ही रहा था लेकिन साजिश रचने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. इसके बावजूद उसको क्लीनचिट दे दी गई थी.
जुमे की नमाज के दिन भी हुए बवाल का मास्टरमांइड हयात ही है. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इसकी पुरानी फाइलों को भी खंगालना शुरू कर दिया है. कानपुर सीपी की मानें तो पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. देखा जा रहा है कि किस आधार पर केस से नाम बाहर किया गया था. अगर साक्ष्यों को दरकिनार कर ऐसा किया गया होगा तो ऐसा करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )