उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार देर शाम दो दारोगा और सपा विधायक के बीच भिडंत का मामला सामने आया था। दरअसल, दारोगाओं ने सपा विधायक को मास्क लगाने के लिए टोका था, जिस पर उन्होंने आप खो दिया। बावजूद इसके दारोगाओं ने उनका चालान काट दिया। इस मामले में दारोगाओं की हिम्मत को देखते हुए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने दोनों को शाबाशी के साथ इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने विधायक से भी पुलिस के साथ कॉरपोरेट करने की अपील की है।
पुलिस कमिश्नर ने लिया दारोगाओं का पक्ष
जानकारी के मुताबिक, जहां एक तरफ सपा विधायक इरफान सोलंकी का आरोप है कि दारोगाओं ने उनसे बदसलूकी की है। वहीं दूसरी तरफ वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने दारोगाओं की हिम्मत की दाद दी है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि इस कठिन घड़ी में पुलिस का सहयोग करेंगे, न कि समस्या पैदा करेंगे। मास्क न लगाने पर विधायक का एक हजार रुपये का चालान किया गया है। उम्मीद है चालान राशि भरकर अपने नागरिकों को आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। पुलिस कमिश्नर ने संयम बरतने पर प्रशिक्षु दारोगा अभिषेक सोनकर और फहीम खां को एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।
वायरल वीडियो में था ये
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी दारोगा से कह रहे हैं कि उन्हें विधायकों से बात करने की तमीज नहीं है। इस पर दारोगा ने कहा कि वह उन्हें माननीय विधायक जी कहकर संबोधित कर रहा है और क्या कर सकता है। बस फिर क्या इसी बात पर इरफान सोलंकी और भड़कते हुए बोले- नए-नए भर्ती हुए और विधायकों से बात करने की तमीज नहीं है। वह इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से करेंगे।
इसी बीच दारोगा ने विधायक को मास्क नहीं लगाने पर टोक दिया। यह सुनते ही इरफान सोलंकी ने मास्क तो लगा लिया, लेकिन अपना आपा भी खो दिया और शोर-शराबा करने लगे। जब दारोगाओं ने विधायक का चालान काटा दिया तो विधायक साहब ने चालान काटने वाले दोनों दारोगाओं को धमकाते हुए कहा, “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई चालान काटने की। मुझे गांव का विधायक न समझना। अब तुम दोनों रहोगे या मैं।”इस घटना का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भीड़ आती हुई दिखाई पड़ रही है। इस भीड़ में आधे से ज्यादा लोग बिना मास्क के दिखाई पड़ रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )