आपने अक्सर पुलिसकर्मी और माफियाओं या अपराधियों के गठजोड़ की खबरें सुनी होंगी। ताजा मामला कानपुर से सामने आ रहा है, जहां ATM हैकर और गोकश तस्करों के साथ ही अपराधियों से याराना रखने पर आउटर के महाराजपुर थाने में तैनात कांस्टेबल विनय यादव को सस्पेंड कर दिया गया गया। इसके बाद SP आउटर ने सीओ के खिलाफ जांच बैठाई है। कानपुर पुलिस का अपराधियों के साथ ये गठजोड़ विभाग पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
सिपाही की फोटो वायरल
जानकारी के मुताबिक, कानपुर आउटर के महाराजपुर इलाके एटीएम हैकरों का गढ़ है। महाराजपुर थाने में तैनात कांस्टेबल विनय यादव की एटीएम हैकरों और गोकशी करने वालों से यारी और अपराधियों को संरक्षण देने की बात सामने आई है। कुछ दिनों पहले एटीएम हैकर रितेश के साथ फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद एक भूमाफिया के बाद भी जन्म दिन का केक काटते हुए फोटो वायरल होने पर कांस्टेबल पर जांच बैठी थी।
सीओ सदर संग्राम सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को कांस्टेबल विनय यादव को एसपी आउटर तेज बहादुर सिंह ने निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं दागी कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
सीओ के खिलाफ भी बैठी जांच
वहीं दूसरी तरफ एसपी कानपुर आउटर तेज बहादुर सिंह के मुताबिक आउटर की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिनों पहले एक अपराधी को पकड़ा था। मगर उस पर कार्रवाई करने की बजाए 3 लाख रुपए वसूल करने के बाद छोड़ दिया था। पूरा खेल थानेदार के संरक्षण में हुआ जानकारी मिलने पर सीओ घाटमपुर तेज बहादुर सिंह मामले की जांच करने पहुंचे थे। टीम पर कार्रवाई करने की बजाए सिर्फ फटकार लगाई और पैसे वापस करने की बात कही। अब सामने आया है कि तीन लाख वापसी तो नहीं हुई, लेकिन सीओ ने उसे रख लिया था। मामले का खुलासा होने पर जांच शुरू की गई। इस मामले में भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )