बिकरू कांड को भले ही दो साल से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन आज भी इस हत्याकांड में आरोपियों पर कार्रवाई का दौर जारी है. दरअसल, कानपुर पुलिस ने बिकरू कांड के मुख्य आरोपी रहे विकास दुबे के भाई दीपक दुबे उर्फ दीप प्रकाश के पत्नी अंजलि के नाम से दर्ज मकान को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई से पहले कानपुर पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर कॉलोनी वालों को इसकी सूचना दी. ताकि लोगों को इस कार्रवाई की भनक लग जाए.
पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले के विजयनगर के इंद्रलोक कालोनी में दीपक दुबे उर्फ दीप प्रकाश परिवार सहित रहता है। वह बिकरू कांड के मुख्य आरोपी मृतक विकास दुबे का भाई है. उसकी पत्नी अंजलि के नाम से मकान है. जिलाधिकारी कानपुर नगर के निर्देश पर इस मकान की जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इस मकान की कीमत करीब 1.40 करोड़ है. मकान 297 वर्ग मीटर में निर्मित है.
@Uppolice
विकास दुबे की (भाभी) अंजली दुबे पत्नी दीपक उर्फ दीपू निवासी ग्राम बिकरू चौबेपुर कानपुर आउटर हाल पता–जे 424 इन्द्र लोक कालोनी,कृष्णानगर लखनऊ का घर कीमत लगभग 1,40,95000/- रुपये की सम्पत्ति को सीज किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/S5WZCzpxrp— Kanpur Outer Police (@KanpurOuterpol) September 26, 2022
बता दें कि, कानपुर न्यायालय द्वारा गैंगेस्टर मामले में वांछित अंजली दुबे के नाम पर गैर जमानती वारंट जारी किया गया है, लेकिन वह फरार चल रही हैं. अंजली दुबे ने कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है. जिसके बाद कोर्ट ने लखनऊ के मकान को जब्त करने का निर्देश दिया गया. इसी के बाद ये कार्रवाई की गई.
बता दें तीन महीने पहले जुलाई माह के बीते 21 तारीख को कानपुर न्यायालय के आदेश पर कृष्णा नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के यातायात पार्क के पीछे स्थित रिचा दुबे पत्नी विकास दुबे के मकान को सीज किया गया था. इसके साथ ही लगातार बिकरू कांड के आरोपियों पर कार्रवाई का दौर जारी है.