यूपी: तिरंगा यात्रा में युवाओं ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, अब घर पहुंचेंगे चालान

पूरे देश में कल यानी कि 15 अगस्त को देश का स्वतंत्रता दिवस बेहद धूमधाम से मनाया गया. सभी जगहों पर ध्वजारोहण किया गया, मिठाइयां बांटी गयीं. पर ऐसे में कानपुर जिले में नियमों को तार तार कर दिया गया. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कानपुर जिले में जगह जगह लगवाए गए कैमरों में हैरान करने वाली तस्‍वीरें कैद हुई हैं, जिसमे दिखाई दे रहा है कि हाथ में तिरंगा पकडे युवक अपनी बाइक पर फर्राटा भर रहे हैं. न तो किसी ने मास्क लगाया न ही ट्रैफिक नियमों का पालन किया. जिसके बाद अब कानपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है, जिसके चलते तस्‍वीरों में कैद युवाओं को चिन्हित कर चालान किया जा रहा है.


जमकर तोड़े गए नियम

जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह जगह पर कैमरों को लगवाया है. उन कैमरों को कंट्रोल रूम में से जोड़ा गया है. जिसकी निगरानी में स्वतंत्रता दिवस पर ये अनुभव किया गया कि कई लोग मोटर साइकिल पर घूम रहे थे. युवा बाइक में झंडा लगाकर और हाथों में झंडा लेकर घूमते हुए नजर आए हैं. लेकिन यातायात नियमों का उलंघन कर रहे थे. बाइकर्स ने हेलमेट नहीं लगाया था, और एक बाइक पर तीन से चार लोग बैठे थे. आजादी में अनुशासन निहित है.


May be an image of one or more people, people standing and motorcycle

सीपी ने कहा ये

ऐसे में अब कानपुर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस प्रकार की कोई भी गतिविधि बर्दाश्‍त नहीं जाएगी. स्मार्ट्स सिटी और आईटीएमएस के कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे जितने भी उलंघन हुए हैं, सभी का ई-चालान किया जा रहा है. यातायात नियमों का पालन कर आप सभी हमारा सहयोग करें.


May be an image of 12 people, people sitting, people standing, motorcycle, road and sky

Also Read: UP Police के मुख्यालय पर DGP ने किया ध्वजारोहण, कोरोना काल में शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद


Also read: यूपी: IPS अजय साहनी समेत 9 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार, नोएडा CP समेत 4 को राष्ट्रपति पदक, 73 को मिलेगा पुलिस मेडल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )