कानपुर: ‘इस्लाम कबूल लो या फिर मोहल्ला छोड़ दो’..मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पलायन को मजबूर 10 हिंदू परिवार, सपा MLA पर भी लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में 10 हिंदू परिवार पलायन को मज़बूर हैं. परिवार दहशत में जी रहे हैं उनपर दबाव है कि मुस्लिम धर्म अपना लें (Conversion) या मोहल्ला छोड़ दें. मोहल्ले के लोगों ने अपने घर छोड़ने का फैसला कर लिया है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि हर दिन उनकी जान पर खतरा मंडराने लगा है. दबंग उन्हें डराने के लिए हर दिन नई मुसीबत खड़ी करते हैं. पीड़िता परिवार ने अपने घरों के बाहर ‘यह मकान बिकाऊ है’ लिख रखा है. इस मामले में पुलिस ने 9 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल पटरी इलाके (Rail Patri Colony) का है, जहां 10 हिंदू परिवार (Hindu Family) दहशत के साए में जी रहे हैं. शनिवार रात एक परिवार की बेटी के साथ मोहल्ले के दबंगों ने छेड़छाड़ की थी और भाइयों द्वारा मना करने पर घर में घुसकर मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया था.


पीड़‍ितों का कहना है कि मोहल्ले के दबंग उनसे दो ही बात करते थे या तो जबरन इस्लाम धर्म कबूल कर लो या फिर मोहल्ला छोड़ दो. वह जबरन दूसरे धर्म को नहीं अपनाएंगे. इसलिए उन्होंने मोहल्ला छोड़ने का फैसला किया है और अब वह इस मोहल्ले से बहुत जल्द कहीं और चले जाएंगे, क्योंकि उन्हें अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा मंडरा रहा है. पीड़ितों का यह भी कहना है कि आफताब लगातार उनको धमका रहा है और यह भी कह रहा है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बदलते ही समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी और तब इस मुकदमे का बदला उनसे बखूबी लिया जाएगा.


उधर, पीड़ित परिवारों स्थानीय सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पर भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सपा विधायक भी आरोपियों के मदद करने में जुटे हुए हैं. दरअसल, जिस रेल पटरी मोहल्ले की यह घटना है, वहां सिर्फ 10 हिंदू परिवार ही रहते हैं. उनमें से भी कुछ बिहार से आकर बसे हैं. उनका आरोप है कि पड़ोस के मुस्लिम उन पर मोहल्ला छोड़ने या फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को एक लड़की के साथ छेड़खानी की गई. जब इसका विरोध भाई ने किया तो आरोपी ने 50 अन्य लोगों के साथ मिलकर घर पर धावा बोल दिया और जमकर मारपीट की गई.


Also Read: ‘मुसलमान गांव में कराते हैं धर्मांतरण, देखते ही देखते हिंदुओ से 8 गुना कर ली अपनी जनसंख्या, अब करते मनमानी’, पलायन को मजबूर दलितों ने बयां किया दर्द


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )