कानपुर: पादरी के इशारे पर 40 हजार देकर हिंदुओं को बनाया जा रहा ईसाई, नहीं मानी बहुएं तो तोड़ा मंदिर

कानपुर (Kanpur) में हिंदुओं को ईसाई बनाने का बड़ा खेल सामने आया है। यहां के गुबा गार्डेन निवासी निवासी एक पादरी के इशारे पर 40-40 हजार रुपए में धर्मांतरण (Religion Conversion) कराया जा रहा है। मोटी रकम के लालच में काकादेव क्षेत्र निवासी हिंदू परिवार की मां-बेटियां अपने परिजनों पर ईसाई बनने का दबाव बना रही हैं। शुक्रवार को एक परिवार की 2 बहुओं व एक परिवार के दामाद ने काकादेव थाने पहुंचकर इसकी शिकायत भी की। मामले में शिकायत मिलने के बाद एसपी स्वरूप नगर ने जांच के आदेश दिए हैं।

ईसाई बनने पर मिलेंगे रुपए

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को पनकी रोड पर काली मंदिर निवासी अनूप उपाध्याय और राजपुरवा निवासी पूजा रावत व मोना रावत काकादेव थाने पहुंचीं। इस दौरान अनूप ने बताया कि सड़क हादसे में घायल होने के बाद वह लंबे समय तक कोमा में रहे। दिसंबर 2020 में उनकी शादी हुई।

Also Read: कासगंज में लव जिहाद, नाबालिग लड़की को फुसलाकर भगा ले गया अली हसन का शादीशुदा लड़का, ब्रेनवॉश के बाद कराया धर्मांतरण

शादी के लिए ससुराल वालों ने डेढ़ लाख रुपए मांगे और शर्त रखी कि उसे ईसाई बनना होगा। पहले तो अनूप ने मना किया, लेकिन सास ने बताया कि ईसाई बनने पर उसे पैसे मिलेंगे। ऐसे में चर्च में शादी कर ले और धर्मांतरण कर ले। इसके बाद बेटी को लेकर वह कैसे भी रहे, उनसे उसका कोई लेनादेना नहीं होगा। लेकिन, शादी के 6 महीने बाद ही पत्नी मायके आकर रहने लगी।

सास-ननद बना रही ईसाई बनने का दबाव

अनूप ने बताया कि उससे डेढ़ लाख रुपए ले लिए गए, धर्मांतरण भी करा दिया गया और अब पत्नी भी मायके से नहीं भेजी जा रही है। वहीं, पूजा व मोना ने बताया कि उनकी सास और ननद उनपर धर्मांतरण का दबाव डाल रही हैं। उनके पतियों को भी ईसाई बनने के लिए कहा जा रहा है। पादरी के दबाव में सास व ननद मारपीट करती हैं। कहा जाता है कि उनके ईसाई बनने से प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपये मिलेगा। एसीपी स्वरूप नगर बृजनारायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

Also Read: शादीशुदा रियाज ने 18 साल की लड़की से किया रेप, फिर न्यूड तस्वीरें दिखा जबरन किया निकाह, कराया धर्मांतरण, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

विरोध पर तोड़ डाला मंदिर

पूजा और मोना ने बताया कि उनके घर में पुश्तैनी मंदिर था। पिछले दिनों जब उन्होंने ईसाई बनने से इंकार कर दिया तो सास-ननद ने मंदिर तोड़कर तलाब में बहा दिया। पीड़ित दामाद और बहुओं ने राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से मिलकर मदद की गुहार लगाई है। आरोप है कि गुबा गार्डेन निवासी पादरी धर्मांतरण का बड़ा केंद्र बनाए हुए हैं। पूनम कपूर ने बताया कि काकादेव थाने को जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया है।

Also Read: नोएडा: FB पर दोस्ती, फिर होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप, 2 बार कराया गर्भपात, पीड़िता ने पुलिस को बताई आरोपी सफक की हैवानियत

वहीं, इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। पीड़ित अनूप उपाध्याय के मुताबिक, शिकायत के बाद 2 सिपाही जांच के लिए आए थे। एक सिपाही ने डांटते हुए धमकी दी है कि अब वह दोबारा थाने की ओर दिखाई पड़ा तो अंजाम ठीक नहीं होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )