समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बड़ा झटका लगने वाला है। मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्य सभा सांसद व विधान परिषद अध्यक्ष रहे सुखराम सिंह यादव (SP MP Sukhram Singh Yadav) ने परिजनों के साथ सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पिता चौधरी हरमोहन सिंह पर लिखी पुस्तक सीएम योगी को भेंट की। बताया जा रहा है कि सुखराम सिंह यादव जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
हालांकि, सपा सांसद सुखराम सिंह यादव के बेटे मोहित यादव ने पिता के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। वह पहले ही समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इस मुलाकात से पहले भी सुखराम सिंह यादव सीएम योगी की जमकर तारीफ कर चुके हैं।
Also Read: वंचितों को 43 लाख आवास उपलब्ध कराना बाबा साहब के सपनों को साकार करना हैः योगी
पिछले साल अक्टूबर में सपा सांसद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश को योगी जैसा मुख्यमंत्री मैंने अपने जीवन में नहीं देखा। उनका कोई परिवार नहीं है पूरा प्रदेश ही उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि मुझे कहने में बिल्कुल संकोच नहीं है कि भाजपा ने कई ऐसे महत्वपूर्ण काम किए हैं, जिनको जनता भूल नहीं पा रही।
वहीं, हाल ही में कानपुर से शुरू हुई अखिलेश यादव के विजय रथ यात्रा से भी सांसद सुखराम सिंह यादव ने पूरी तरह दूरी बनाकर रखी। बता दें कि सुखराम सिंह की यादव और ओबीसी वोट बैंक में अच्छी पकड़ है। वे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। ऐसे में चुनाव से पहले भाजपा ओबीसी और यादव वोट बैंक में अच्छी पकड़ बनाना चाहती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )