कानपुर: आरती के समय मंदिर पर किया पथराव, विरोध पर महिलाओं से अभद्रता, पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी, नियाजुद्दीन व शमीम समेत 6 पर केस दर्ज

कानपुर (Kanpur) के स्वरूप नगर में सोमवार की देर शाम बेनाझाबर डेयरी मोहल्ला में धार्मिक स्थल पर पूजा-अर्चना के दौरा पथराव के बाद 2 समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान आरोपियों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाते हुए मारपीट की और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। इसकी जानकारी पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए।

मंदिर पर पथराव करने लगे मुस्लिम

जानकारी के अनुसार, बेनाझाबर चर्च के सामने डेयरी मोहल्ला मलिन बस्ती में खंडेश्वरी देवी का पुराना मंदिर है। बगल में ही नियाजुद्दीन मकान बनवा रहे हैं। सोमवार देर शाम मंदिर में आरती के दौरान मोहल्ले के लोग चबूतरे पर बैठे थे। इस बीच मकान बनवा रहे लोग वहां से ईंट-पत्थर ले जाने लगे तो उन्हें आरती तक इंतजार करने को कहा।

Also Read: कानपुर में बांग्लादेशी डॉ. रिजवान समेत 4 गिरफ्तार, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, सपा MLA इरफान ने लेटर पैड पर लिखकर बताया था ‘भारतीय’

महिलाओं से भी की अभद्रता

आरोप है कि इस पर नियाजुद्दीन और उसके बेटे शमीम, सलमान, सिराजुद्दीन और नसीम गाली-गलौज करने लगे। छत से धर्मस्थल पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर विवाद बढ़ा तो दोनों पक्ष से कई लोग बाहर निकल आए। नियाजुद्दीन और उसके बेटों ने मोहल्ले के रवि, दीपू, कांची के साथ हाथापाई और किरन व मालती समेत कई महिलाओं से अभद्रता की।

पाकिस्तान के पक्ष में लगाए नारे

यही नहीं, आरोपितों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे भी लगाए। मामले की जानकारी मिलते ही स्वरूप नगर के एसीपी सर्किल फोर्स और रैपिड रिस्पांस फोर्स के साथ पहुंचे। हालांकि इससे पहले ही आरोपी भाग निकले। रवि ने पिता-पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। धार्मिक स्थल के बगल में निर्माण कार्य के दौरान छज्जा गिरने से ईंट-पत्थर गिरे थे। पथराव या तनाव जैसी स्थिति नहीं है। एहतियातन फोर्स तैनात किया गया है। दूसरे पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Also Read: अमरोहा: भाई दानिश ने पकड़े पैर, फिर शौहर अनवर ने घोंट दिया रुखसार का गला, चंद मिनटों में दोबारा ‘सेक्स’ से किया था इंकार

स्वरूप नगर के एसीपी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि जिस गली में नियाजुद्दीन अपना चार मंजिला मकान बनवा रहा है, वह अवैध रूप से बन रहा है वह गली सिर्फ चार फीट चौड़ी है और मुश्किल से बाइक ही निकल सकती है। मानकों को दरकिनार कर यहां अवैध रूप से चार मंजिला मकान बनाया जा रहा है, जिससे कई घरों में रोशनी तक आनी बंद हो गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )