उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में मुहर्रम की पूर्व संध्या पर निकाले गए जुलूस (Muharram Procession) में तिरंगे (Insult of Tricolor) का अपमान किया गया है। यहां तिरंगे पर मस्जिद, चांद और तारे बनाए गए हैं। यही नहीं, तिरंगे का आकार बदलकर मुस्लिम ताजिए के निशान का रूप दिया गया, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। वहीं, इस मामले में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने विरोध दर्ज कराया है।
मोहर्रम जुलूस का वीडियो ट्वीट करते हुए न्यूज नेशन के रिपोर्ट ने लिखा कि कानपुर में तिरंगे के अपमान का आरोप लगा है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने शिकायत की है कि मोहर्रम के जुलूस में निशान के तौर पर तिरंगा के रूप और आकार को बदल कर उसके चिन्ह को बदल कर अपमानित करने का काम किया गया है।
कानपुर में तिरंगे के अपमान का आरोप लगा है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने शिकायत की है, कि मोहर्रम के जुलूस में निशान के तौर पर तिरंगा के रूप और आकार को बदल कर उसके चिन्ह को बदल कर अपमानित करने का काम किया गया है#Kanpur pic.twitter.com/KFpy1XLj38
— Amit Singh (@amit3_singh) August 8, 2022
यह मामला सामने आने के बाद बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत की है। उनका कहना है कि इस मामले का संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस कमिश्नर ने भी इसकी जाँच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।
उन्होंने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ संगठनों के कार्यकर्ता हमारे पपास आए थे। शिकायत दी है उन्होंने। तिरंगे के अपमान वाली बात बताई है। हम डीसीपी और वरिष्ठ अधिकारियों से हम जाँच करा रहे हैं। यदि शिकायत सत्य पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )