कानपुर (Kanpur) में पुलिस कस्टडी (Police Custody) में बलवंत की मौत (Balwant Death) के मामले में पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। घटना से जुड़े आरोपियों में एसओजी के 2 सिपाहियों को देर रात गिरफ्तार (Two Constables Arrested) कर जेल भेज दिया गया है। इससे पहले कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मृतक के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों को 10 लाख रुपए का चेक सौंपा गया।
एसडीएम को बताया बेईमान अफसर
दरअसल, बलवंत सिंह की हत्या के मामले में सांसद व मंत्री सरैया गांव पहुंचे थे। इस दौरान सांसद देवेंद्र सिंह भोले पट्टे की कार्रवाई न होने पर नाराज नजर आए। उन्होंने मंत्री राकेश सचान के सामने ही डीएम से अब तक मजिस्ट्रेटी जांच न शुरू होने पर नाराजगी जताई।
बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले प्रशासन से दिखे नाराज, अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप। pic.twitter.com/SwKrnb0GVN
— Sandeep Tiwari/ संदीप तिवारी (@sandeepuptv) December 17, 2022
सांसद ने कहा कि यहां भ्रष्टाचार चरम पर है, हर काम के लिए पैसा चाहिए। यही नहीं, उन्होंने डीएम के पीछे खड़े एसडीएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुजे अफसोस है कि आपके पीछे खड़ा अफसर बेईमान है। इस पूरी बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
सांसद ने मृतक के परिजनों को सौंपा 10 लाख का चेक
वहीं, इस मामले से जुड़े आरोपियों में एसओजी के दो सिपाहियों को गिरफ़्तार करके देर रात जेल भेजा गया है। सरैया गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने डीएम की उपस्थिति में मृतक बलवंत के पिता को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।
इस दौरान मृतक के पिता फूट-फूटकर रोने लगे और बिलखते हुए मां गश खाकर गिर पड़ी। इस दौरान मृतक की पत्नी ने मंत्री राकेश सचान से न्याय की गुहार लगाई। मंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )