UP ATS को जांच के दौरान मिला टेरर फंडिंग का सुराग, 9 बैंक अकाउंट्स में हुआ विदेश से 32 लाख का लेनदेन

अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादियों को लेकर नया खुलासा हुआ है। कानपुर (Kanpur) शहर के जिन 13 बैंक अकाउंट्स के जरिए टेरर फंडिंग हो रही थी, उनमें से 9 ऐसे हैं जिनमें पिछले 6 महीने के भीतर 32 लाख रुपए का विदेश से लेनदेन हुआ। पहले यह जानकारी मिली थी कि इन अकाउंट्स में 16 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है। सभी अकाउंट सीज कर अब यूपी एटीएस (UP ATS) की नजर उन 6 फरार हवाला कारोबारियों पर है, जिन्होंने आतंकियों की मदद की थी।


एटीएस सूत्रों की मानें तो शहर की घनी आबादी में जमीनों की भी डिटेल मिली है। इन आतंकियों के आर्थिक स्त्रोतों की जांच कर रही एटीएस को कानपुर में 13 बैंक अकाउंट्स के बारे में जानकारी मिली है। एटीएस के मुताबिक, विधि विज्ञान प्रयोगशाल हैदराबाद से मिनहाज के जले हुए मोबाइल की डिटेल मिली है। इसके माध्यम से जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि 9 बैंक अकाउंट्स से विदेश में भी लेनदेन हुआ है।


Also Read: मुजफ्फरनगर: हिंदू नाबालिग से गैंगरेप कर बदहवास हालत में हाइवे पर फेंका, वसीम समेत 2 गिरफ्तार, 1 फरार


यह भी जानकारी मिली है कि शहर के 6 हवाला कारोबारियों के जरिए भी इन आतंकियों तक पैसा पहुंचता था। ये सभी हवाला कारोबारी चिन्हित कर लिए गए हैं, लेकिन इसकी भनक लगते ही सभी अंडरग्राउंड हो गए हैं। इससे पहले गिरफ्तार आतंकी मिनहाज और मुशीर को उनके मददगार शकील, मुस्तकीम और मुईद के सामने बैठाकर पूछताछ की गई।


बता दें कि 11 जुलाई को लखनऊ के काकोरी इलाके से मिनहाज और मड़ियावं इलाके से मुशीर को एटीएस ने एक ऑपरेश के बाद गिरफ्तार किया था। इन दोनों के कब्जे से प्रेशर कुकर बम, पिस्टल, चाकू, बारूद बरामद किया गया था। कस्टडी रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर एटीएस ने लखनऊ से शकील, मुस्तकीम और मुईद को गिरफ्तार किया था। इन तीनों पर संदिग्ध आतंकियों को असलहा और बारूद सप्लाई करने का आरोप है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )