कानपुर हिंसा में फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी पर कसा शिकंजा, ध्वस्त की जाएंगी अवैध इमारतें

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद नई सड़क पर हुई हिंसा (Violence) में फंडिंग के आरोपी (Funding Accused) बिल्डर हाजी वसी (Builder Haji Wasi) की अवैध इमारतों की ध्वस्त किया जाएगा। पहले चरण में वसी की 6 इमारतों को गिराने की तैयारी है।

इसको लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण उच्च न्यायलय में तैनात अपने वकीलों के पैनल से विधिक राय ले रहा है। सूत्रों की मानें तो कानपुर विकास प्राधिकरण सितंबर माह में इन इमारतों को ध्वस्त कर सकता है। बता दें कि बीते 11 जून को वसी की बेनाझाबर में मानक के विपरीत बनी इमारत का अवैध हिस्सा केडीए ने गिरा दिया था।

Also Read: UP: माफिया अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने कुर्क की 80 करोड़ की अवैध संपत्ति

इससे पहले केडीए ने 28 मई को बिल्डर हाजी वसी की सात इमारतों को सील किया था। इसके बावजूद इन इमारतों में सील तोड़कर काम शुरू करा दिया गया। इसको लेकर जून में केडीए की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया और फिर से सील लगा दी गई।

दरअसल, यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-28 के तहत की गई। इसके बाद धारा 27 (2) के तहत ध्वस्तीकरण की नोटिस दी गई। इसमें एक नोटिस के बाद 15 दिन का समय जवाब दाखिल करने के लिये दिया जाता है।

Also Read: मिर्जापुर: जल निगम की JE से घर में घुसकर बलात्कार की कोशिश, आरोपी ठेकेदार सुहैल खान गिरफ्तार

गौरतलब है कि दो बार ध्वस्तीकरण की नोटिस भेजी गई लेकिन वसी की ओर से इस संबंध में कोई जवाब नहीं आया। इस पर अब इन अवैध इमारतों को गिराने की तैयारी की जा रही है। विशेष कार्याधिकारी अवनीश सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण की तैयारी चल रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )