कानपुर में बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसा। इस बीच मंगलवार को पुलिस को मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। कानपुर में ही नई सड़क पर बीते 3 जून को हुए उपद्रव के मास्टर माइंड हयात के फाइनेंसर हाजी वसी को क्राइम ब्रांच ने लखनऊ से गिरफ्तार (Haji Wasi Arrested) कर लिया है। हाजी वसी बड़े बिल्डरों में से एक है और हयात की गतिविधियों में पैसा लगाता है।
क्राइम ब्रांच की टीम वसी को कानपुर लाकर पूछताछ कर रही है। तीन जून को कानपुर की नई सड़क में हुए उपद्रव के मास्टरमाइंड एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हासमी के खजांची बिल्डर हाजी वसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नई सड़क उपद्रव में तीन प्रमुख नाम सामने आए थे। मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को पांच जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
हयात से पूछताछ में सामने आया था कि यह उपद्रव नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर ही नहीं किया गया बल्कि इसके पीछे कुछ स्थानीय कारण भी थे। दरअसल, बिल्डर हाजी वसी और मुख्तार बाबा की नजर नई सड़क पर चंद्रेश्वर हाता पर थी। हिंदुओं के इस हाता पर यह लोग दहशत फैलाकर कब्जा करना चाहते हैं। जानकारी यह भी मिली कि उक्त दोनों आरोपित पूर्व में भी इसी तरह इस क्षेत्र से हिंदुओं के पलायन में जिम्मेदार रहे हैं। यह सभी दहशत फैलाने के लिए अपराधी संगठन डी 2 का साथ लेते हैं।
पता चला है कि तीन जून को हुए उपद्रव में भी डी टू के गुर्गे शामिल थे। हयात ने पुलिस को बताया था कि इस उपद्रव को कराने के लिए जो पैसा लगा उसका इंतजाम मुख्तार बाबा और बिल्डर हाजी वसी व उनके साथियों ने किया था। पिछले दिनों एसआइटी के तत्कालीन मुख्य विवेचक एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे ने मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि हाजी वसी तब से फरार चल रहा था। तीन दिन पहले ही पुलिस ने वसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट अदालत से लिया था।
इसके अलावा वसी के बेटे अब्दुल रहमान को भी पुलिस ने इसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बिल्डर हाजी वसी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर कानपुर ले आया गया है। उससे उपद्रव में उसकी संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )