कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के बाद यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पत्थरबाज खौफजदा हैं। यही वजह है कि अब पत्थरबाज खुद सरेंडर करने थाने पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शहर में पत्थरबाजों की तस्वीर के साथ पोस्टर चस्पा किए थे। इसी क्रम में सोमवार की देर रात एक नाबालिग आरोपी (Minor Accused) कर्नलगंज थाने में करने जा पहुंचा।
दरअसल, आरोपी की पत्थरबाजी का वीडियो पुलिस के पास है और पोस्टर में भी वह पत्थर फेंकता नजर आया। पुलिस के लगाता दबाव की वजह से आरोपी के पास सरेंडर करने के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचा था, जिसके बाद उसने खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया।
बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी कानपुर के बेकनगंज इलाके का रहने वाला है और उसकी फोटो पोस्टर में 13वें नंबर पर है। पुलिस ने अभी तक हिंसा के 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा पत्थरबाज गिरफ्त में हैं।
मामले में एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे ने बताया कि नाबालिग द्वारा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया गया है। आरोपी का मिलान पोस्टर से करने पर इस बात की पुष्टि हो गई है कि उपद्रव के दौरान इसके द्वारा पथराव किया गया था।
Also Read: पैगंबर पर विवादित टिप्पणीः नूपुर शर्मा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, मुंबई पुलिस भेजेगी समन
गौरतलब है कि सोमवार शाम को पुलिस ने 40 बवालियों के पोस्टर शहर में जगह-जगह चस्पा किए हैं। इसके बाद से चार लोगों को पुलिस ने सोमवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था। पोस्टर में कहा गया है कि आरोपियों की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। साथ ही इनाम भी दिया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































