कानपुर (Kanpur) से शहर काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी (Qazi maulana abdul quddus Hadi) का विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर पुलिस एकतरफा कार्रवाई करते हुए हमारे घरों पर बुलडोजर चलाएगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हम सड़क पर कफन बांधकर बैठेंगे। शहर काजी ने पुलिस कमिश्नर से भी शिकायत की है। उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से एक समुदाय में असंतोष है।
शहर काजी का दावा है कि बमबाजी का जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें हिंदू पक्ष के लोग बमबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 जून को हिंसा होने से पहले शांति के साथ बंदी चल रही थी। मुस्लिम समुदाय केलोग जुमे की नमाज पढ़कर वापस लौट रहे थे। चंद्रेश्वर हाते के रहने वाले लोगों ने नमाजियों पर पत्थरबाजी की थी। इसके बाद मुस्लिम पक्ष भी भड़क गया और दोनों समुदाय के बीच हिंसा शुरू हो गई थी।
उन्होंने कहा कि अब इस मामले में सिर्फ मुस्लिमों की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो में हिंदू पक्ष से दूसरी तरफ बमबाजी करते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। शहर काजी का कहना है कि मुस्लिमों ने आत्मरक्षा में पथराव और बमबाजी की थी। दावा किया है कि अगर आत्मरक्षा में उपद्रियों से बदला नहीं लेते, तो हाते में रहने वाले कुछ लोगों की हत्या तक हो सकती थी।
बता दें कि कानपुर हिंसा के बाद यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पत्थरबाज खौफजदा हैं। यही वजह है कि अब पत्थरबाज खुद सरेंडर करने थाने पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शहर में पत्थरबाजों की तस्वीर के साथ पोस्टर चस्पा किए थे। इसी क्रम में सोमवार की देर रात एक नाबालिग आरोपी कर्नलगंज थाने में करने जा पहुंचा।
Also Read: लखनऊ-उन्नाव के RSS दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला राज मुहम्मद गिरफ्तार
दरअसल, आरोपी की पत्थरबाजी का वीडियो पुलिस के पास है और पोस्टर में भी वह पत्थर फेंकता नजर आया। पुलिस के लगाता दबाव की वजह से आरोपी के पास सरेंडर करने के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचा था, जिसके बाद उसने खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी कानपुर के बेकनगंज इलाके का रहने वाला है और उसकी फोटो पोस्टर में 13वें नंबर पर है। पुलिस ने अभी तक हिंसा के 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा पत्थरबाज गिरफ्त में हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )