‘शिव भक्ति के साथ-साथ आत्मानुशासन भी जरूरी’, योगी को कांवड़ियों से क्यों करनी पड़ गई अपील ?

लखनऊ: यूपी में बीती 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा पूरे प्रदेशभर में चल रही है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने इसके लिए तमाम तरह के इंतजाम किए हैं. वहीं इसी बीच कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिनमें शिवभक्त तोड़फोड़ करते आ रहे हैं, तो वहीं कहीं बवाल काटते नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों से एक खास अपील की है. उन्होंने कांवड़ियों से आत्मानुशासन बनाए रखने की अपील की है.

आत्मानुशासन के बिना कोई भी साधना पूरी नहीं होती

सीएम ने कहा कि हम लोग शिवभक्त हैं. महादेव की असीम कृपा हम पर बनी रही है. महादेव से प्रार्थना करते हैं कि उनकी कृपा सदैव बनी रहे। कोई भी पर्व व त्योहार, साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती है. सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए हमें न केवल अंतःकरण, बल्कि बाहरी रूप से भी इस प्रक्रिया के साथ लीन होना पड़ेगा. शिवो भूत्वा शिवं यजेत (शिव बनने के लिए शिव जैसी साधना भी चाहिए). सीएम योगी ने कहा कि आत्मानुशासन भी चाहिए. तब यह कांवड़ यात्रा न केवल श्रद्धा व विश्वास के प्रतीक, बल्कि आमजन के व्यापक विश्वास का प्रतीक बनकर उभरेगी.

समाज के अलग-अलग तबके के लोग कांवड़ यात्रियों के लिए कर रहे तत्परता से कार्य

सीएम योगी ने कहा कि असीम श्रद्धाभाव के साथ जनता-जनार्दन व समाज के अलग-अलग तबके के लोग कांवड़ यात्रियों के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं. सरकार भी बेहतर पेट्रोलिंग, स्वच्छता, स्वास्थ्य शिविर लगाकर अनेक प्रयास कर रही है. आवश्यकतानुसार ड्रोन व हेलीकॉप्टर से निगरानी व पुष्पवर्षा की व्यवस्था भी की है.

सीएम ने दीं सुगम, सुरक्षित कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं

सीएम ने कहा कि देवाधिदेव महादेव की कृपा हम पर बनी रहे. उन्होंने शिवभक्तों से अपील की कि हम व्यवस्था के साथ जुड़कर यात्रा का न केवल आनंद लें, बल्कि श्रद्धा-विश्वास के साथ आत्मानुशासन का परिचय देते हुए पावन श्रावण मास के कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में योगदान दें. सीएम ने सभी भक्तों को सुमग, सुरक्षित यात्रा की मंगलमय शुभकामनाएं भी दीं.

Also Read: OPINION: अग्निपथ योजना पर विपक्ष फैला रहा अफवाह और रच रहा षड्यंत्र

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)