उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर मौजूद दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश को लेकर योगी सरकार अपने सहयोगी दलों के निशाने पर है। एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के इस फैसले पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्री जाति-धर्म की पहचान कर किसी दुकान से सेवा नहीं लेता है। इस मुद्दे को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। ज्यादा समझकर फैसला नहीं लिया गया। अब फैसला ले लिया है तो उसपर टिकी है सरकार। कभी कभी सरकार में ऐसा हो जाता है। अभी भी समय है सरकार को फैसला वापस ले लेना चाहिए।
जयंत चौधरी बोले- मुसलमान वेजिटेरियन भी हैं
दरअसल, रविवार को मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे जयंत चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सब प्रतिष्ठान अपना नाम लिखें, यह सही नहीं है। अब मैकडॉनल्ड क्या लिखेगा। खतौली में बर्गर किंग की दुकान वाला क्या लिखेगा। सरकार या तो फैसला वापस ले ले या प्रशासन इस पर कोई जोर न दे। जो दुकानदार स्वेच्छा से नेमप्लेट लगाना चाहें, वहीं लगाएं।
Also Read: UP: स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा मौर्य ‘भगोड़ा’ घोषित, कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे पिता-पुत्री
उन्होंने कहा कि वैसे मैं देख रहा हूं कि कहीं प्रशासन दुकानदारों पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं कर रहा है। जहां तक वेज और नॉनवेज की बात है, उसमें सेंस है। अगर कोई वेजेटेरियन है तो उसके सामने यह प्रमाणित होना चाहिए कि जो पदार्थ वह खा रहा है वह वेज है। पर क्या इस पर पाबंदी लगा सकते हैं कि नॉनवेज खाने वाला आदमी वेज चीज न बनाए या न परोसे? मुसलमान वेजिटेरियन हैं और हिंदू मीट खाने वाले भी हैं।
इस दौरान किसी पत्रकार ने कहा कि अब तो यूपी में टायर और पंचर की दुकानों पर भी नेमप्लेट लगने शुरू हो गए हैं। इस पर जयंत चौधरी ने कहते हैं कि कहां-कहां लगाओगे नाम। क्या अब कुर्ते पर भी लिखवाना शुरू कर दें कि किससे हाथ मिलाना है और किसे गले लगाना है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर रालोद का स्टैंड शुरुआत से साफ है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, वही हमारा भी मत है।
आपको बता दें कि योगी सरकार ने कांवड़ रूट के सभी दुकानदारों के लिए एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी ढाबों, दुकानों और ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगानी होगी और दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान होगा लिखना। कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)