दिल्ली: स्कूलों में अभिभावकों को बुलाकर AAP को वोट देने की कसम खिला रही केजरीवाल सरकार, कपिल मिश्रा ने LG को लिखा पत्र

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में राजनीति का आरोप लगाया है. कपिल मिश्रा के मुताबिक़ केजरीवाल सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों के परिजनों को बुलाकर उन्हें आम आदमी पार्टी को वोट देने की कसमें खिला रही है.


कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर सरकारी स्कूलों में हो रही राजनीतिक मीटिंगों पर रोक लगाने की मांग की है.


कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) इस मामले में कोर्ट भी जाने की तैयारी कर रहे हैं. कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, ’21 जून से 24 जून हर माता पिता को स्कूल बुलवा कर केजरीवाल को वोट देने की कसम खिलवाने का लिखित निर्देश दिया जा रहा है. इसे तुरंत रोकिए, ये सरकारी स्कूलों में गैरकानूनी हरकत हैं, अगर इसे नहीं रोक गया तो हमें कोर्ट जाना पड़ेगा.’



एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा, ये एक टीचर ने मुझे व्हाट्सएप किया है- टीचर्स को जबर्दस्ती स्कूल बुलवाया गया है, टीचर्स फ़ोन करके पेरेंट्स को बुलाएंगे. अगले चार दिनों में हर पेरेंट्स के साथ एसएमसी मेंबर मीटिंग करेगा और केजरीवाल को वोट देने की कसम खिलवाई जाएगी. स्कूलों में इतनी भद्दी राजनीति कभी नहीं हुई.



Also Read: मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भी माना, बंगाल में अपराध में डूबे हैं मुसलमान और ममता सरकार कर रही है तुष्टीकरण


आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कपिल मिश्रा ने इस तरह से आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया हो, वह पहले भी कई मौकों पर केजरीवाल सरकार की कई नीतियों का खुलकर विरोध कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘लोकसभा क्यों हारे ? केजरीवाल- ये बड़ा चुनाव था. तो नगर निगम क्यों हारे थे ? केजरीवाल- वो छोटा चुनाव था. हर काम मे बहाने बनाने वाले फ्रॉड केजरीवाल ने आज इतनी भयानक हार के बाद अपने मुठ्ठी भर चमचों को सिर्फ बहाना देकर भेज दिया. विनाशकाले…, झेला पांच साल केजरीवाल, अब नहीं चाहिए रोज बवाल.’


बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अब 6 महीने से भी कम का समय बांकी रह गया है. प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. आम आदमी पार्टी अपनी जमीन बचाने की जद्दोजहद में लगई हुई है तो वहीं हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सातों सीटे जीतने वाली बीजेपी सत्ता पाने की हरसंभव कोशिश कर रही है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )