कपिल मिश्रा ने लोकायुक्त के सामने की अपनी संपत्ति सार्वजनिक, संपत्ति छिपाने को लेकर केजरीवाल के विधायकों पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने आज लोकायुक्त के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी संपत्ति सार्वजानिक कर दी है. इसे लेकर मिश्रा ने दिल्ली में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी के विधायकों पर अपनी संपत्ति छिपाने के गंभीर आरोप लगाये हैं.


कपिल मिश्रा ने बताया कि आज लोकायुक्त के सामने मैंने अपनी संपत्ति की घोषणा जमा कराई है, और इन्टरनेट पर डालकर इसे सार्वजानिक करने जा रहा हूं, मेरी अपील है कि दिल्ली के सभी विधायकों को अपनी-अपनी संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक कर देनी चाहिए.


उन्होंने कहा दिल्ली के निगम पार्षद और सांसद भी क़ानून के तहत इसे सार्वजिक कर रहे हैं. केजरीवाल सरकार पर निशाना हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि यह दुखद बात यह है कि हम लोग जनलोकपाल के लिए आन्दोलन करने वाले लोग थे, हम चाहते थे कि देश में पारदर्शिता आये, हम ऐसे लोग थे और वहीं केजरीवाल आज संपत्ति सार्वजनिक करने से खुद मना करने रहे हैं, विधानसभा अध्यक्ष खुद मना कर रहे हैं कि सम्पति सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए.


मिश्रा ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग अब लोकपाल से लड़ रहे हैं, उसके सामने बहस रहे हैं. लगता है कि 4 सालों में इनके पास इतनी संपत्ति आ गयी है कि उसे छुपाना पड़ रहा है. मिश्रा ने बताया कि मैंने, विजेंदर गुप्ता और मनजिंदर सिरसा ने अपनी संपत्ति सार्वजानिक की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया और जिनके पास कोई ब्लैक मनी छुपाने को नहीं है, वो अपनी संपत्ति सार्वजनिक करें.



Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा-बसपा गठबंधन और प्रियंका फैक्टर का भाजपा ने निकाला तोड़


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )