दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में हुए दो हजार करोड़ रुपए के घोटाले पर पूर्व आप नेता और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया दूसरे सुरेश कलमाड़ी बन चुके हैं. जिस तरीके से कॉमनवेल्थ घोटाले में सुरेश कलमाड़ी ने घोटाला किया था वैसा ही घोटाला दिल्ली सरकार के स्कूलों में मनीष सिसोदिया ने किया है. कपिल मिश्रा ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा कि पांच लाख रुपए का कमरा 25 लाख रुपए में बनाकर केजरीवाल सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया गया. उनकी माने तो इसे लेकर डीसीपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. कपिल मिश्रा ने कहा कि वक्त का पहिया पूरी तरीके से घूम चुका है. कभी हम आंदोलन किया करते थे जब शीला दीक्षित के खिलाफ कॉमनवेल्थ घोटाले की शिकायत अरविंद केजरीवाल ने इसी थाने में की थी. आज समय यह है कि अरविंद केजरीवाल खुद भ्रष्टाचारी बन चुके हैं. केजरीवाल छोटे-छोटे बच्चों के हिस्से का पैसा खाकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.
मिश्रा ने कहा कि साउथ एमसीडी स्कूलों को लेकर मनीष सिसोदिया आरोप लगा रहे हैं तो इससे लगता है कि मनीष सिसोदिया ने मान लिया है कि उन्होंने घोटाला किया है. क्या मनीष सिसोदिया ने अपने घोटाले को मान लिया है. अगर मान लिया है तो ऐसे में मनीष सिसोदिया को अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. किपल ने कहा कि अगर दूसरे पर आरोप लगाकर मनीष सिसोदिया मान रहे हैं कि वो चोर हैं तो उन्हें अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि चोरी तो चोरी ही होती है. मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का बस चले तो वे दोनों किसी को भी चुनौती दे सकते हैं. वे दोनों सिर्फ खबरों में आने के लिए इस तरीके की बातें करते हैं. दिल्ली पूरी तरीके से ठप हो चुकी है. दिल्ली की जनता का पैसा लूटा जा रहा है.
बता दें कि बता दें कि मनोज तिवारी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नए कमरों के निर्माण में 2000 करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए भाजपा और मनोज तिवारी पर गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी. भाजपा का आरोप है कि एक कमरे के निर्माण में 25 लाख रूपये खर्च किए गए हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )