एजाज-पवित्रा के Kiss पर विवाद, Bigg Boss पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप, करणी सेना ने दी प्रोटेस्ट की धमकी

टेलीविजन का सबसे फेमस शो बिग बॉस 14 आए दिन सुर्खियों में रहता है। कभी अच्छी बातों की वजह से तो कभी घर के सदस्यों की हरकतों की वजह से। हाल ही में एजाज खान और पवित्रा पुनिया का लव एंगल बनना शुरू हुआ है, जो अब काफी चर्चा में है। करणी सेना ने अब इस शो पर बैन की मांग की है और कहा है कि यह लव जिहाद और अश्लीलता को प्रमोट कर रहा है। इसकी वजह है कि हाल ही ने आए एक एपिसोड में एजाज ने पवित्रा को किस किया था।


ये है विरोध की वजह

जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस के बारे में जानकारी देने वाले फैन पेज बिग बॉस तक ने करणी सेना का लेटर ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है, ‘बिग बॉस न सिर्फ एक अश्लील शो है, बल्कि ये बहुत चीप भी है जो भारत को बर्बाद कर रहा है। इसके अलावा ये लव-जिहाद को प्रमोट कर रहा है। हाल ही में एजाज़ ख़ान को पवित्रा के गाल पर किस करते देखा गया था। कलर्स ने इस वीडियो को काफी प्रमोट भी किया था। हमने महसूस किया है कि ये शो अश्लीलता फैला रहा है, और लव-जिहाद को प्रमोट कर रहा है, जो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। हम कलर्स चैनल से मांग करते हैं कि ‘बिग बॉस’ को बैन किया जाए। अगर इसे सेंसर या बैन नहीं किया गया तो करणी सेना आंदोलन करने सड़क पर उतरेगी। ऐसे सीरियल जो लव-जिहाद को प्रमोट कर रहे हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाना चाहिए’।


नहीं जुट पा रही है टीआरपी

बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ इस बार खूब विवादों में तो रहा है, पर पॉप्युलैरिटी के मामले में इस बार का सीजन ठंडा ही है। 14वां सीजन अपने लिए टीआरपी भी नहीं जुटा पा रहा है, जबकि पिछले सीजन के टीआरपी के सारे रेकॉर्ड तोड़ डाले थे और यह अब तक का सबसे हिट सीजन रहा था।


Also read: Bigg Boss 14: घर का कैप्टन बनने के लिए भिड़े सदस्य, अभिनव को राहुल ने कहा रुबीना का ‘सस्ता वकील’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )