Kargil Vijay Diwas: लखनऊ में CM योगी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- ये नया भारत है, यहां आतंकवाद और घुसपैठ की जगह नहीं

राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंच शहीदों को श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की। इस मौके पर सीएम योगी ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में हमारे जांबाजों ने अपनी जांबाजी से पाकिस्तानियों को खदेड़ दिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारतीय सेना का लोहा सभी ने माना था। उस दौर में कुछ सवाल भी उठे थे। लेकिन आज प्रत्येक भारतवासी की सुरक्षा की गारंटी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ये नया भारत है। इस भारत में आतंकवाद और घुसपैठ के लिए कोई स्थान नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप हम सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें तो 2047 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होगी। वहीं, कारगिल शहीद वाटिका में कारगिल युद्ध के बलिदानी परम वीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय, बलिदानी रायफल मैन सुनील जंग की मां बीना महत, बलिदानी लांस नायक केवल नंद द्विवेदी की पत्नी कमला द्विवेदी और बलिदानी मेजर रितेश शर्मा के पिता सत्य प्रकाश शर्मा को सम्मानित भी किया।

Also Read: Mission Shakti: योगीराज में ‘घूंघट’ से निकलकर गांव की सूरत बदल रहीं महिला ग्राम प्रधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान और पूर्व के युद्ध और इसके बाद भी रक्षा करते हुए शहीद होने वाले परिवार का अभिनंदन करता हूं। एक विषम परिस्थितियों में कारगिल युद्ध लड़ा गया था। केंद्र और राज्य सरकार उन सभी तबके तक पहुंच रही है, जो अब तक वंचित था। बलिदान अमूल्य है अविस्मरणीय है और अभिनंदनीय है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बलिदानियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने की व्यवस्था दी है। राज्य सरकार भी अपने स्तर पर 50 लाख रूप ये परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मार्ग का नाम भी उनके नाम कर रहे है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )